देहरादून: उत्तराखंड में लंबे वक़्त से चले आ रहे सियासी सन्नाटे को तोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और सह प्रभारी संजय कपूर ने बीजापुर में बैठक कर पार्टी को नई धार देने देने के लिये प्लानिंग कर ली है। इसे लोग कांग्रेस के अच्छे दिन के रूप में भी देख रहे हैं। सीएम रावत पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में लगे हुये हैं, उनका दावा है कि राज्य में कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी करेगी।
ख़त्म हो गई तकरार
दरअसल सरकार और संगठन के बीच पीडीएफ के मुद्दे को लेकर लंबे अरसे से तकरार चल रही थी। खुद कांग्रेस हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश संगठन की ओर से सरकार और संगठन को निशाने पर लेना भले ही बंद कर दिया , लेकिन सरकार और संगठन दोनों के मुखियाओं के दिल नहीं मिल पाए। यही नहीं इस बैठक को सरकार और संगठन के बीच गतिरोध को टूटने के तौर पर देखा जा रहा है।
भाजपा पर पैनी नज़र
सीएम हरीश रावत की पूरी नज़र भाजपा की चुनावी रणनीति पर है, वो हर एक नेता पर नज़र बनाए हुए हैं, इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो आगामी चुनाव को लेकर सीएम रावत ने एक विशेष रणनीति भी बनाई है जिसके बारे में उन्होनें अभी किसी को कुछ भी नहीं बताया ।