देहरादून: मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि ज़िलाधिकारी, एसपी सिटी, ज़िला अस्पताल के एक डॉक्टर और थाना प्रभारियों ने उनके आश्रम में जबरन घुसकर मर्यादा भंग की है। इसके ख़िलाफ़ वह मुख्यमंत्री समेत उक्त अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देंगे। सोमवार को मातृसदन में पत्रकारों से बातचीत में स्वामी शिवानंद ने कहा कि शासन-प्रशासन गंगा में खनन को लेकर कानून का पालन नहीं करवा पा रहा है। ऐसे में किसी को उनका आंदोलन (तपस्या) भंग करने का अधिकार नहीं है।
इंडिया संवाद से बातचीत स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाया कि रविवार रात मुख्यमंत्री के इशारे और डीएम के निर्देश पर भारी पुलिस बल जबरन उनके आश्रम में घुसा और आश्रम के पवित्र स्थल की मर्यादा को भंग किया। कोर्ट का कोई आदेश न होने के बावजूद आश्रम की तार-बाड़ और चैनल गेट को कटर से काटा गया। झूठा पानी और गुटखा खाकर आश्रम की पवित्र जगह पर थूका गया। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
दरअसल मौजूदा एसपी सिटी प्रमेंद्र डोबाल जब एसपी देहात थे तब उन्होंने भोगपुर क्षेत्र (लक्सर) में अवैध खनन की शिक़ायत एसपी देहात से की थी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद उन्होंने डीजीपी से एसपी सिटी प्रमेंद्र डोबाल की शिकायत की थी। बावजूद इसके डोबाल को रुड़की से हटाकर हरिद्वार में एसपी सिटी बना दिया गया। डीजीपी को अब इसका जवाब देना होगा।