टाटानगर : यहां पोखरिया गांव में पिछले एक महिनेसे छेड़खानी और अग्निकांड मामले को लेकर गांव के दो समुदास के बीच आपसी रंजीश अभ सुलझ गया हैं. गांव छोड़ने वाले 14 मुस्लिम परिवार के पुरुष सदस्य गांव लौटे जिनका गांव के दूसरे समुदाय के लोगों ने स्वागत कियाय दोनों समुदाय के लोगों ने अपस में भाईचारा के साथ मिल - जुल कर रहने का निर्णय लिया गया.
दोनों समुदाय के लोगों ने एक दुसरे को गले लगाया
डीसी अमित कुमार की पहल पर बोड़ाम के पोखरिया गांव में गलतफहमी के कारण कायम विवाद का पटाक्षेप हो गया है. जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे से गले मिले और बधाईदी . दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन के समझ कहा कि हम जात-पात कर पहले की तरह एक साथ रहेंगे. एक-दूसरे के दुख-सुख में हाथ बटायेंगे. इस घटना पर राजनीति करने वालों को प्रशासन ने पूरी तरह दूर रखा था
दोषी बख्शे नहीं जाएंगे-डीसी
पोखरिया में विवाद के बाद 14 परिवार पलायन कर कपाली में चले गए थे. प्रशासन की पहल के बाद इनमें से आठ परिवार के सभी सदस्य पोखरिया पहुंच गए हैं. बाकी छह परिवार के पुरुष सदस्य सोमवार को गांव पहुंचे. इन परिवारों की महिलाएं मंगलवार को पहुंचेंगी. डीसी ने कहा- कानून को चुनौती देने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा. निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग गले मिले पुराने शिकवा-शिकायत को भूलने का वादा किया.विवाद को सुलझाने पहुंचे जिसा प्रशासन की टीम ने पूरे गांव को पुलिस फोर्स से घेर रखा था.
पूरे गांव को फोर्स ने घेर रखा था
विवाद को झुलझाने पहुंचे जिला प्रशासन की टीम ने पूरे गांव को पुलिस फोर्स से घेर रखा था. प्रशासन द्वारा बज्र वाहन तक की व्यवस्था कर रखी थी. महिला फोर्स से लेकर जिला पुलिस बल तक की तैनाती की गयी थी. किसी तरह की अशांति ना हो, इसे लेकर प्रशासन द्वारा सख्त व्यवस्था की गयी थी.