चेन्नई : चेन्नई मे आयकर विभाग ने एक बड़ी छापेमारी की है इस छापेमारी मे आयकर विभाग ने मनी एक्सेंज करने वाले का फंड़ाफोड़ करते हुए 100 किलो सोना बरामद किया है.
बताया जा रहा कि इसमें 10 करोड़ रुपये 2000 के नोट के हैं. टीम को यहां से 100 किलो सोना भी बरामद किया है. इसकी भी कीमत तकरीबन 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
आयकर टीम ने चेन्नई में एक ज्वेलरी शॉप मालिक श्रीनिवास रेड्डी, सेकर रेड्डी और एजेंट प्रेम के यहां छापा मारा. 70 किलो सोना एक होटल के कमरे से बरामद किया गया है.
आयकर विभाग ने यह छापेमारी चेन्नई मे 8 ठिकानो पर की है. यह छापेमारी में चेन्नई के अन्ना नगर और टी नगर इलाके में कई गई है.
आप को बता दे जब से नोटबंदी लागू हुई है तब से कई जगह आयकर विभाग की छापेमारी की जा रही है और वड़ी मात्रा मे नकदी व काला धन भी जप्त किया जा रहा है. विस्तृत जानकारी का इंचजार है.