इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली: पंजाब के जालंधर में ग्रेट खली की एकेडमी में रेसलर्स ने जमकर तोड़फोड़ की। अमेरिका, कनाडा व यूएसए आए सात से अधिक WWE रेसलरों ने अकादमी में तोडफ़ोड़ की और हंगामा किया। उन्होंने वहां ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु रेसलरों से भी मारपीट की। ऐसा बताया जा रहा है कि ये रेसलर्स हरियाणा के गुरुग्राम में द ग्रेट खली का रेसलिंग शो रद होने से आहत थे।
खली ने बताया अंदरूनी मामला
जब खली से इस संबंध में पूछा गया तो खली ने कहा कि यह उनका अंदरुनी मामला है। इसलिए शिकायत नहीं करूंगा और हम खुद इस मामले को देख लेंगे। खली ने बताया कि गुड़गांव में मैच होना था लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर आयोजन की इजाजत देने से इंकार कर दिया गया था।
खली के भाई का बयान
द ग्रेट खली के भाई सुरिंदर राणा ने बताया कि सात से अधिक विदेशी रेसलर अकादमी में फार्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे और खली के बारे में पूछने लगे। उनको बताया गया कि खली यहां नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने सामान तोडऩा शुरू कर दिया। वे जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और खली को बुलाने की मांग कर रहे थे।
रिपोर्ट दर्ज हुई तो पुलिस करेगी करवाई
थाना पतारा के प्रभारी एसआइ तरसेम सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे तो न तो किसी ने बयान दर्ज करवाए और न ही कोई लिखित शिकायत दी। अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद बताए जा रहे हैं। अगर कोई लिखित शिकायत दी जाएगी तो पुलिस जांच करेगी।
बता दें कि इसी साल फरवरी 2016 में हुए ‘द ग्रेट खली रिटर्नस सीरीज’ के मुकाबले में खली घायल हो गए थे और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद खली ने अस्पताल बाहर आने पर कहा कि खून का बदला खून और कुर्सी के लिए कुर्सी। विदेशी पहलवान माइक नोक्स और ब्रोडी स्टील ने खली की कुर्सियों से भी पिटाई की थी। जिसके बाद खली ने कहा था कि वह बदला लेंगे।
देखें विडियो