नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी से निलंबित किये गए विधायक रामपाल यादव को इस बार बिसवां सीट से सपा ने टिकट नहीं दिया. जिसके चलते वह अब लोकदल से चुनाव लड़ेंगे. इस बात की घोषणा यादव ने कर दिया है.
रामपाल पर उनकी ही सरकार में बजे थे डंडे
समाजवादी पार्टी के टिकटार्थियों की सूची में बिसवां विधायक रामपाल यादव की जगह अब अफजाल कौसर अंसारी भाग्य आजमाएंगे. टिकट कटने के साथ ही विधायक बिसवां ने लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. बता दें कि पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट से बिसवां सीट पर रामपाल यादव ने जीत दर्ज की थी. वो मुलायम और शिवपाल के काफी करीबी रहे हैं. लेकिन सीएम अखिलेश के कार्यकाल में उन पर कई संगीन आरोप लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन पर डंडे भी बरसाए थे.
बेटे को लड़ाना चाहते सपा के टिकट पर
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामपाल यादव के बीच मनमुटाव हो गया था. दरअसल रामपाल यादव अपने पुत्र जितेंद्र यादव का टिकट चाहते थे, पर अखिलेश ने सीमा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था. बाद में अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में रामपाल को निलंबित भी कर दिया था. फिर उनकी वापसी भी हो गई थी.
लोकदल से लड़ेंगे सपा विधायक रामपाल
बहरहाल अब उन्होंने पूर्व एमएलसी सुनील सिंह की अध्यक्षता वाली लोकदल पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है.