नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर रविवार को रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। जिसके बाद एनडीआरएफ और अग्निशमन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। खबर आने के बाद सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। बताया जा रहा है कि लीक हुआ पदार्थ मेडिसिनल प्रॉपर्टी का है और यह एयरफ्रांस के विमान से लाए गए मेडिकल उपकरणों से लीक हुआ है।
पिछले साल 3, मई को भी रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हुआ था जिसका नाम विनाइल पायरोडाइन बताया गया था। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हालात अब पूरी तरह काबू में हैं। पूरे इलाके को एहतियातन खाली करा लिया गया है और अग्निशमन अधिकारियों और आपदा प्रबंधन दस्ते को कार्गो टर्मिनल भेजा गया है।