नई दिल्लीः गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना की जिंदादिली पर आखिरकार कैंसर जैसी घातक बीमारी भारी पड़ी। 70 साल की अवस्था में उनका निधन हो गया। फिल्मों में उनके दस सबसे चर्चित डॉयलाग रहे, जिनकी बदौलत वे इस दुनिया में न रहकर भी अपने प्रशंसकों के जेहन में हमेशा अमर रहेंगे। जानिए, दस डॉयलाग।
1-दोस्ती भुलाई जा सकती है लेकिन दुश्मनी नहीं.
2-इज्जत वो दौलत है जो जो एक बार चली गई तो फिर कभी हासिल नहीं की जा सकती.
3-मैं जिस पेशे से हूं ना वहां मेरे सिर्फ दुश्मन है, दोस्त कोई भी नहीं.
Image result for vinod khanna
4-तलवार की लड़ाई तलवार से, प्यार की लड़ाई प्यार से और बेकार की लड़ाई सरकार से.
5-मैंने जबसे होश संभाला है खिलौने की जगह मौत से खेल ता आया हूं.
6-हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी तो है सब भाई-भाई
7-तुझ थर्ड क्लास जैसे आदमी के लिए थर्ड डिग्री ट्रिटमेंट की जरूरत है.
Image result for vinod khanna
8-अगर नजरें खूबसूरत हो तो हर चीज खूबसूरत लगती है.
9-अब रातों को जागना मेरी किस्मत बन चुकी है.
10-जिनका मन साफ होता है उनकी नजरें भी साफ होती हैं,
दर्द की दवा न हो तो दर्द को ही दवा समझ लेना चाहिए