नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच खेल े जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने डबल सेंचुरी लगाकर एक साथ कई रिकॉर्ट बना डाले। कोहली लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली ने ये दोहरे शतक वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ बनाये हैं। कोहली ने दोहरा शतक लगाने का सिलसिला वेस्टइंडीज में शुरु किया जहां उन्होंने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। इसके बाद कोहली का कहर न्यूजीलैंड के खिलाफ टूटा। कोहला ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 211 रन बनाकर अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया।
इसके बाद बारी आई इंग्लैंड की। मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में भी विराट ने 235 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। विराट कोहली के अलावा क्रिकेट जगत का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया। कोहली से पहले टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने तीन टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाया था।
इतना ही नहीं कोहली ने अपनी इस रिकॉर्ड पारी के साथ एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने भारत के ही पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के एक होम सीजन 17 पारी में बनाए 1105 रन को तोड़ डाला। कोहली के अब 15 पारी में 1168 रन हो गए हैं।