नफरतों के सौदागर कहां प्रेम की
बात करते हैं,
वे तो अहंकार में सिर्फ हिंसा में
विश्वास करते हैं,
युद्ध के मुहाने पर विश्व खड़ा है,
यूक्रेन रूस की निगाहों में गड़ा है,
गोला बारी तबाही में अवाम खड़ी है,
जीवन का क्या होगा मुश्किल बड़ी है,
दो देशों के टकराव से विश्व बेचैन है,
विश्व युद्ध की आहट से घबराहट
बढ़ी है ।।