कविता शब्दों की जुगल बंदी
या कल्पनाओं की अभिव्यक्ति,
कवि के सोच के सागर की सकारात्मक
विचारों का संकलन ।
जो भी हो कविता समाज, देश काल
जन्य परिस्थितों की सूत्रधार होती है,
कविता समाज को नई दिशा देने का
माध्यम है,
कविता एक ऐसी दीप ज्योति जो मानव मन
के विभिन्न भावों का अवलोकन, समावेशन
और निर्देशन है ।
कविता कल्पनाओं का अथाह सागर जिसमें
जीवन मूल्यों का अनमोल मोती निहित है।
कविता कवियों की अमर कृति जिसमें
परमात्मा का वास है,
कविता ज्ञान की अविरल धारा है जिसमें
डूब कर मानव अज्ञानता त्याग जीवन
का मूल तत्व ज्ञान प्राप्त करता है ।।