जब अपने अंतरात्मा से पूछेगा इंसान
उसको जवाब मिल जायेगा खुद को
जीने के लिए सभी जीते हैं जिंदगी,
उद्देश्यहीन होकर नहीं ईश्वर की बंदगी,
जीवन सभी का मूल्यवान है खुद के लिए
अपनों की लिस्ट में जो नाम हैं
उन सबके लिए ।
जीवन को वक्त की तराजू पर तौलेंगे तो
कर्मों का बोझ कितना है पता लगेगा जब,
हमको इसी जन्म में मिलता है कर्म फल,
मरने के बाद किसको पता क्या होगा कल ।।