नई दिल्ली: तमिलनाडु और कर्नाटक दो राज्य जहां एक तरफ कावेरी विवाद में उलझे हैं। वहीं इस विवाद में लाखों लोगों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। ताजा मामला है तमिलनाडु के वनियाम्बडी का जहां एक दूल्हन को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। दूल्हन पैदल चलकर कर्नाटक की सीमा पर स्थित होसुर पहुंचने के बाद निजी वाहन किराये पर लेकर अपने ससुराल पहुंची। जहां उसके ससुराल वालों ने उसका स्वागत किया।
क्यों चली पैदल
कर्नाटक के बेंगलुरू की रहने वाली आर प्रेमा ने बुधवार के युवक से शादी की जो तमिलनाडु का रहने वाला है। लेकिन इलाके में कावेरी विवाद के कारण अशांति का माहोल है जिसकी वजह से सड़कों से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं नहीं हैं यही कारण है कि प्रेमा को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। इसके बाद उसने बेंगलुरू की सीमा पर स्थित होसुर पहुंचने के बाद निजी वाहन किराये पर लिया।
लोगों से की शांति की अपील
आर प्रेमा ने दोनों राज्यों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं बेंगलुरू से आयी हूं। हम होसुर पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चले। हमें काफी मुश्किलें आयीं। ऐसे ही राज्य में कई लोग हैं जिसने मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है क्योंकि राज्य में परिवहन की सुविधा नहीं है, बस से लेकर ऑटो रिक्शा सब बंद हैं।
शादी में नहीं आ सके सभी रिश्तेदार
प्रेमा ने कहा कि उसकी शादी में सभी रिश्तेदार नहीं आ सके इससे काफी हद तक उसकी शादी की खुशी छिन गयी। प्रेमा ने बताया कि हमने शादी के लिए करीब 600 लोगों को निमंत्रण भेजा था लेकिन हिंसा की वजह से केवल 20 लोग ही आ रहे हैं।