नई दिल्ली : 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर किये जाने की घोषणा के बाद कालाधन रखने वाले अपने घरों से नोटों को ठिकाने लगाने में लगे हैं। ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक करोड़ रुपये पुलिस ने बरामद किये। एक महिला अशमीना शेख की शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय कबाड़ी के यहां छापा मारकर रुपये तो बरामद किये। ख़बरों के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने इन रुपयों खजाने में जमा नहीं कराया। महिला जब थानेदार से शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने उसे 24 घंटे तक थाने में बिठाया। बाद में दो लाख रुपये का लालच भी दिया।
दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस से छिपते-छिपाते महिला उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त के पास पहुंची और उन्हें सारी बात बता दी। अब मामले की जांच के आदेश के बाद जहांगीर पुलिस के होश उड़े हुए हैं। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त ने मामले के जांच आदेश दे दिए। इसके बाद जहांगीरपुरी थाने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पहुंचकर जांच शुरू कर दी। कबाड़ी टीटू से भी पूछताछ की जा रही है। महिला की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।