बांदाः तमंचे वाली प्रेमिका के कदम ने लड़के की पिता रामहित के परिवार में भूचाल ला दिया है। रामहित उसे बहू बनाना तो दूर अपने बेटे को भी स्वीकार नहीं करना चाह रहे है। उनका कहना है बेटे ने पूरे परिवार को छला है। यदि वह ऐसा बताता तो उसकी शादी दूसरी जगह तय ही नहीं करते। उसने समाज के सामने हमें शर्मिंदा किया है।
ज्ञात हो बीते सोमवार को हमीरपुर के मौदहा से शादी समारोह के दौरान जनवासे से दूल्हा अशोक यादव को उसकी प्रेमिका तमंचे की दम पर अगवा कर लाई थी। पुलिस ने बांदा से बुधवार को युवती को गिरफ्तार कर अशोक को भी बरामद कर लिया था। इस घटना से अशोक का पूरा परिवार व्यथित है।
शुगर और हाई बल्ड प्रेशर के मरीज अशोक के पिता रामहित यादव बेहद दुखी है। घर के एक सूने कमरे में घटना की याद उन्हें झकझोर रही है। पिता रामहित ने बताया कि मेरी जिंदगी का यह सबसे बड़ा सदमा है। घर से निकलने और लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं रह गई है। ब्लड प्रेशर की गोलियां खाकर अंधेरे कमरे में चुपचाप लेटा रहता हूं।
रामहित ने बताया कि यदि बेटे ने कभी जिक्र किया होता तो निश्चित ही उसकी शादी कहीं और तय ही नहीं करता। उसकी प्रेमिका को बहू बनाने की बात पर नाराज़ होकर बोले कि न-न बहू की बात छोड़ो, अब बेटे से भी रिश्ता खत्म। कहीं भी रहे उससे कोई वास्ता नहीं है।
तमंचे वाली प्रेमिका और उसके प्रेमी अशोक के बीच गुरूवार को मौदहा कोतवाली में कई घंटे बातचीत होती रही। कुछ टीवी चैनलों ने उनसे बातचीत का सजीव प्रसारण भी किया जिसमें दोनों शादी को राजी हो गए है, लेकिन दोनों के बीच लिखित समझौता नहीं हुआ। शुक्रवार को कोर्ट आए अशोक ने भी इस बात को कहा कि वह वर्षा से शादी करने के लिए तैयार है। कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह के मुताबिक दोनों शादी करने को तैयार है। उनके परिवारीजन को शनिवार को बुलाया गया है। इनके आने के बाद ही कुछ निर्णय निकल सकता है।
दूसरी ओर मौदहा कोतवाली के भवानीपुर गांव निवासी दुल्हन के परिवारीजन शादी के लिए दिया गया दहेज, सामान व बरात के स्वागत में खर्च हुई धनराशि वापसी की मांग की है। दुल्हन के परिवारीजन ने कहा है कि अगर रूपये नहीं वापस किए गए तो दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
तमंचे वाली प्रेमिका वर्षा द्वारा बरात से अगवा किए गए अशोक को पुलिस ने शुक्रवार को बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश किया। पुलिस उसके अपहरण पर बयान दिलवाने लाई थी लेकिन जज के सामने अशोक ने यह कुबूला किया कि वह तीन वर्षों से युवती के संपर्क में है। इसके बाद पुलिस अशोक को दोबारा मौदहा कोतवाली वापस ले गई। पुलिस हिरासत में मौजूद प्रेमिका व उसके साथी राहुल से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है। युवती अशोक से शादी करने की जिद कर रही है वहीं अशोक भी प्रेमिका को निर्दोष बता रहा है। अशोक का कहना है कि प्रेमिका ने जान से मारने की धमकी दी थी इसलिए वह उसके साथ चला गया था। अगर वह उसे लेकर वहां से नहीं आता तो ग्रामीण उसे मार डालते।