नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी के गिरफ्तार होने के बाद जांच जारी है। ख़बरों की माने तो आने वाले समय में इस जांच के घेरे में अन्य कई राजनैतिक लोगों के आने की भी संभावना है। डेक्कन क्रोनिकल अख़बार की खबर की माने तो इन मामले कांग्रेस के नेता से भी पूछताछ की जा सकती है। खबर के अनुसार आने वाले दिनों में सीबीआई इस मामले में इस व्यक्ति से पूछताछ कर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार मिलान कोर्ट के फैसले में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि 3565 करोड़ रुपए के हेलीकॉप्टर सौदे को हासिल करने के लिए अगस्ता वेस्टलैंड ने भारतीय अधिकारियों को बड़ी रिश्वत दी।
इस आदेश के साथ जो दस्तावेज लगाए गए हैं उससे साफ है कि कंपनी ने रिश्वत के लिए लगभग तीन करोड़ यूरो (213 करोड़ रुपए) का बजट अलग रखा था. यह पैसा सौदे से जड़े भारतीय वायुसेना के अधिकारियों, इसमें शामिल राजनेताओं और तत्कालीन वायु सेना अध्यक्ष एसपी त्यागी के रिश्तेदारों में बांटा गया।
इन लोगों को रिश्वत का कुछ पैसा नकद दिया गया जबकि कुछ सीधे उनके बैंक खातों में भेज दिया गया था। गौरतलब है कि इस मामले में इटली के मिलान शहर की अदालत के फैसले के आधार पर उसके खिलाफ पड़ताल की जा रही है।