दिल्ली : समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव के परिवार में कलह के बीच निष्कासित हुए रामगोपाल यादव की समाजवादी पार्टी में वापसी हो गई है. वे समाजवादी पार्टी के महासचिव व संसदीय बोर्ड में भी बने रहेंगे. रामगोपाल यादव को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. शिवपाल यादव और यूपी के सीएम अखिलेश यादव के बीच झगड़े में रामगोपाल यादव को भी नुकसान उठाना पड़ा था.
सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रामगोपाल यादव का निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. इसके साथ ही रामगोपाल यादव राज्यसभा में सपा संसदीय दल के नेता होंगे और पार्टी महासचिव और प्रवक्ता भी बने रहेंगे.
आपको बता दें कि मुलायम कुनबे में मचे घमासान के बीच समाजवादी पार्टी ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाल दिया था. जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि संसद के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी का नेता रामगोपाल यादव नहीं बल्कि कोई और होगा. लेकिन आज जब रामगोपाल यादव ने सदन में एसपी का पक्ष रखा तो सभी हैरान हो गए.