यूपी : उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद एक ओर जहां सरकार दफ्तरों से लेकर थाने तक में बदलाव दिख रहे है. वही मुख्यमंत्री का 5 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी बंगला व आधुनिकतम सुख सुविधाओं से लैस यह मुख्यमंत्री आवास भी कायाकल्प के लिए तैयार है. अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में इस बंगले में वे सभी सुविधाएं मौजूद थीं जो किसी पांच सितारा होटल में नही थी. लेकिन आदित्यनाथ योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा तो वैसी ही रहेगी बस बदल जाएंगी सुविधाएं.
5 कालीदास आवास सेंट्रली AC है.
यहां 3 किचन हैं, जहां कॉन्टिनेंटल से लेकर इटैलियन, मैक्सिकन, चायनीज व्यंजन बनते थे.
खानसामे भी प्रॉपर ड्रेस्ड और वेल क्वालिफाइड थे.
खाना परोसने के लिए वेटर भी पूरे यूनिफार्म में मौजूद रहते थे.
सबसे महंगी इटैलियन क्राकरी में खाना सर्व किया जाता था.
यह भी कहा जाता है कि किचन में हाथी के दांत की भी क्राकरी है.
गेस्ट रूम में महंगे फर्नीचर और बेडरूम्स में आलीशान बेड और सोफा मौजूद है.
बेडरूम्स, विसिटिंग रूम, ड्राइंग रूम में एलईडी टीवी जिसपर तमाम न्यूज़ चैनल हमेशा चलते रहते थे.
सुरक्षा की दृष्टि से चारो तरफ सीसीटीवी लगा है
आवास के अन्दर ही सीएम का ऑफिस हैं जहां से अखिलेश अपना ज्यादातर काम निपटाते थे.
फैमिली में सिर्फ पत्नी डिंपल ही आती थीं. कभी कभार बच्चे भी पहुंच जाते थे.
अब जब योगी ने साथ पंडितों से इस बंगले का शुद्धिकरण करवाया है और नवरात्रों में वे इस आवास में प्रवेश भी करेंगे.
इससे पहले उन्होंने अपने महतों को इस बंगले में जरुरी बदलाव भी करने के निर्देश दिए हैं.
योगी ने साफ़ कहा है कि उनके शयनकक्ष में AC नहीं होना चाहिए
बेडरूम में सिर्फ एक तखत होगी
महंत योगी के रसोईघर में प्रोफेसनल सेफ की जगह अब गोरखनाथ मंदिर से एक भंडारी आएगा.
सेफ की ड्रेस में खाना बनाने वालों की जगह धोती और बनियान में भंडारी भोजन तैयार करेगा.
डाइनिंग टेबल की जगह भोजन अब जमीन पर ही परोसा जाएगा.
इटैलियन क्राकरी की जगह पीतल, ताम्बे, फूल और कांसे के वर्तन का प्रयोग होगा.
योगी के लिए अलग से ताम्बे का ग्लास और लोटा होगा जिसमे वे पानी पिएंगे.
योगी ने चमड़े के सभी सामान बहार करवा दिए हैं. उनकी जगह कपड़ों के सोफे होंगे.
सरकारी आवास के अन्दर एक गौशाला भी होगी जहां सीएम गो सेवा करेंगे
योगी मुख्यमंत्री बनने से पहले कभी टीवी या रेडियो नहीं देखते सुनते थे. कहा जा रहा है यहां भी ऐसा ही होगा.