नई दिल्लीः आखिरकार उत्तर प्रदेश की नई भाजपा सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक बुला ही ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार अप्रैल को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में किसानों की कर्जमाफी का फैसला हो सकता है।
15 दिन बाद तय हुई मीटिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को ही शपथ ले ली थी। मगर तब से कोई कैबिनेट मीटिंग नहीं बुलाई गई। इस मीटिंग की तरफ आम जन खासकर किसान टकटकी लगाए बैठे थे। क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी रैलियों में वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ही किसानों को कर्जमाफी की सौगात मिलेगी।
इतने बजे से होगी मीटिंग
योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि चार मार्च को लखनऊ में मीटिंग होगी। समय है शाम पांच बजे। वहीं सिद्धार्थ नाथ ने यूपी के हापुड़ में हुए साम्प्रदायिक तनाव को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।