रांची : योगी सरकार के फ़ैसले से प्रेरित होकर झारखंड के सीएम रघुवर दास ने भी राज्य में अवैध रुप से चल रह सारे स्लाटर हाउस और मांस की दुकानों को 72 घंटे के अंदर बंद करने का निर्देश जारी किया है. गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने राज्य के सभी उपायुक्त, एसएसपी, एसपी के साथ-साथ नगर पालिका व नगर निगम को इस बाबत पत्र लिख कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है
अधिकारयों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि राज्य में कोई भई अवैध स्लाटर हाउस संचालित नहीं होना चाहिए. सभी थानों को भी इसी आशय के आदेश जारी किए गए हैं. गृह विभाग इस निर्देश की मॉनीटरिंग करने के लिए नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त करेगा। अनुमंडल पदाधिकारी इसके लिए जवाबदेह होंगे। राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि इस कानून को सख्ती से लागू किया जाए और इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि लोग अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खानों के बारे में जानकारी दें.
झारखंड सरकार खुद मानती है कि राज्य में अवैध रुप से स्लाटर हाउस संचालित हो रहे हैं. बता दे, 2014 में झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल जवाब में सरकार ने माना था कि राज्य में 245 से अधिक स्लाटर हाउस अवैध रुप से संचालित हो रहे हैं.