पंजाब : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मिशन पंजाब की जीत का दवा यूं ही नही कर रहे. इस मेगा मिशन को जीतने के लिए केजरीवाल ने बीजेपी, अकाली व कांग्रेस के चारो खानो को चित करने के लिए चाबुक रणनीति बनाई है.
केजरीवाल का कहना था कि पंजाब मे अकाली, बीजेपी व काग्रेंस सबने आपस मे हाथ मिला लिया है और इन तीनो बड़ी पार्टीयो का मकसद आम आदमी पार्टी को साजिश के चक्रव्यू मे घेरना है लेकिन हम आम जनता के साथ मिलकर चक्रव्यू को तोड़कर पंजाब जीतने जा रहे है.
ताबड़तोड़ जनसभाएं
एक साल पहले ही चुनाव प्रचार शुरू कर चुकी आम आदमी पार्टी अपने स्टार प्रचारकों के साथ 20 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक पंजाब में लगभग 150 जनसभाएं कर चुकी है. जिसमें से 30-35 सभाएं खुद अरविंद केजरीवाल ने की हैं, 70 से ज्यादा जनसभाएं पार्टी के स्टार प्रचारक कपिल मिश्रा, भगवंत मान, गुरप्रीत घुग्गी ने की है. 50 के लगभग सभाएं पार्टी के अन्य नेता जरनैल सिंह, संजय सिंह और सुखपाल सिंह खैरा ने की हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी, आप पंजाब में ताबड़तोड़ रोड शो करने का फार्मूला अपनाएगी़.
डोर टू डोर प्रचार
दिल्ली की तर्ज पर ही आम आदमी पार्टी पंजाब में भी घर घर जाकर वोट मांग रही है. बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ हर गांव के गरीब घर में आम आदमी पार्टी अपने कैंडिडेट का प्रचार कर अपने इलाके में पकड़ बना रही है. शायद यही कारण है कि शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों मे आम आदमी पार्टी की पैठ मजबूत है.
हाईटेक माध्यम से प्रचार
दिल्ली की तर्ज पर ही आप ने पंजाब में हाईटेक माध्यमों से प्रचार पर जोर दिया है, दिल्ली में केजरीवाल सरकार के काम और अरविंद केजरीवाल की छवि के साथ पंजाब के वादों को लेकर पार्टी ने फिल्म बनाकर जगह जगह गांवों में प्रोजेक्टर के जरिए दिखाया है.
सोशल मीडिया व कॉल कैंपेन
ट्विटर फेसबुक और व्हाट्सैप जैसे माध्यमों के जरिए चुनाव प्रचार आम आदमी पार्टी की यूएसपी रही है. हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं की टीम सोशल मीडिया के जरिए अकाली सरकार की खामियां गिना रही है तो दिल्ली में केजरीवाल सरकार के काम और आम आदमी पार्टी की अच्छाइयां जनता के बीच ले जाने कि कोशिश में.
डिजिटल माध्यमों के साथ आप कार्यकर्ता देश के कई हिस्से से एक सॉफ्टवेयर के चलते पार्टी के डाटा बेस से पंजाब के हर घर में फोन कर के उन्हें आप के लिए वोट डालने के लिए निवेदन करते हैं, यही फार्मूला आप ने दिल्ली में भी अपना़या था.
NRI कैंपेन
पंजाब में बड़ा तबका विदेशों में रहता है और ऐसे में उनका प्रचार आप को फायदा पहुंचा सकता है. इसलिए आप ने पंजाब में NRI समर्थकों को पंजाब में आकर चुनावों में प्रचार की कमान संभालने को कहा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अबतक 20 हजार से ज्यादा समर्थक जो दुनिया के अलग अलग देशों में जैसे कनाडा, अमेरिका, लंदन और ऑस्ट्रेलि़या में बसे हैं, वो पंजाब में आकर गांव व शहर से आप के लिए वोट जुटाएंगे.
केजरीवाल फैक्टर
पार्टी मे फूट के डर से आम आदमी पार्टी ने भले ही पंजाब मे मु्ख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का एलान न किया हो. लेकिन केजरीवाल पंजाब की जनता से वादा कर चुके है कि जीत के बाद मुख्यमंत्री पंजाब की धरती से ही होगा.
पंजाब चुनाव के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2017 है.
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2017 है.
राज्य की सभी 117 सीटों पर एक साथ 4 फरवरी 2017 को वोटिंग.
मतगणना का काम 11 मार्च को होगा.