नई दिल्ली : अमरोहा में आज सूबे के कैबिनेट मंत्री वस्त्र एवं रेशम विभाग महबूब अली ने हथकरघा बुनकरों को सोलर लालटेन वितरण योजना की शुरुआत करते हुए 1000 बुनकरों को सोलर लालटेन का वितरण किया.
पात्रो को बांटी गयीं लालटेन
अमरोहा के कुंदन इंटर कॉलेज मैदान में सोलर लालटेन योजना की शुरुआत के कार्यक्रम में मुरादाबाद और अमरोहा के चयनित पात्रो को बुलाया गया था जहां कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने जनता को सरकार की योजना गिनाते हुए सूबे की सरकार को बुनकर हितेषी सरकार बताया और 1000 हथकरघा बुनकरों को सोलर लालटेन का वितरण किया , अपने सम्बोधन में बोलते हुए केबिनेट मंत्री महबूब अली ने कहा की इस लालटेन योजना की खासियत ये है की पुरे प्रदेश में कुल 5000 लालटेन वितरित की जानी हैं जिसमे से 2000 लालटेन सिर्फ अमरोहा में वितरित की जाएँगी।
सपा सरकार के मंत्री ने की शुरुआत
महबूब की ये बात सुनकर पंडाल में मौजूद बुनकर इतने खुश हुए की उन्होंने महबूब अली जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। और महबूब अली को फिर से विधानसभा अमरोहा को जीतने की दुआए दीं । केबिनेट मंत्री महबूब अली के साथ इस कार्यक्रम में उनके पुत्र व मुरादाबाद मण्डल से सपा एम् एल सी परवेज अली, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा मुरादाबाद मण्डल के कमिश्नर वेंकेटेश्वर लू ,डी एम् वेद प्रकाश के साथ साथ एसपी डा.एस एस चनप्पा मौजूद रहे।