लखनऊ : हरदोई में भाजपा की विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दो चरणों के हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी का घोड़ा बहुत तेज दौड़ रहा है, ये सबने मान लिया है. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के विकास के बगैर देश आगे नहीं बढ़ सकता, देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है. लेकिन अगर यूपी नहीं विकास करेगा, तो देश सही से विकास नहीं कर पाएगा, यहां के युवाओं को जिस दिन रोजगार मिल जाएगा, उस दिन बेरोजगारी खत्म हो जाएगी, यहां के लोग मेहनतकश है, समर्थ भी हैं, फिर भी यहां के लोग बेरोजगार है, इसके लिए यहां की सरकार जिम्मेदार है.
सरकार बनी तो दूर कर दूंगा समस्या
उत्तर प्रदेश का विकास कैसे हो. इस पर न तो सपा-बसपा, न ही कांग्रेस ने ध्यान दिया, सबने यहां के लोगों को वोटबैंक माना, भगवान कृष्ण यूपी में जन्मे और गुजरात को कर्मभूमि बनाया, लेकिन मैं गुजरात में जन्मा और यूपी ने मुझे गोद लिया, यही मेरे मां-बाप हैं, मैं आप से वादा करता हूं, आपकी सारी समस्या दूर कर दूंगा, बस आप भारी बहुमत से विजयी बनाइये, यूपी में भयंकर बीमारी हो गई है, थानेदार बिना सपा नेता से पूछे लोगों की शिकायत दर्ज नहीं करते हैं, यूपी में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भेदभाव नहीं होना चाहिए. जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक यूपी से गुंडागर्दी नहीं खत्म होगी,
यहां सरकार का काम नहीं कारनामा बोलता
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजनीति क हत्याएं होती है, ये काम नहीं कारनामा बोलता है, लोकतंत्र में अगर उनको लगता है कि कोई उभर रहा है, तो ये लोग उनका पत्ता साफ कर देते हैं, यहां गैगरेप की घटना पर आप बयानबाजी करते हैं, क्या आप यूपी को अपना परिवार नहीं मानते हो क्या?, अर्म्स एक्ट के अंदर आने वाले आंकड़ों में 50 फीसदी उत्तर प्रदेश के नाम होता है, दलित,शोषित,वंचितों की सुरक्षा,सरकार की जिम्मेदारी होती है. देश में दलितों के प्रति उत्पीड़न की घटना का 20 फीसदी अकेले यूपी में होता है.