लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली में हुई बस दुर्घटना के मामले में उच्च स्तरीय जांच के साथ ही जले हुए शवों के डीएनए परीक्षण कराकर उनकी शिनाख्त के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3 मंत्रियों को बरेली घटना स्थल पर भेजा है. परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बरेली के लिए रवाना हुए थे. उत्तर प्रदेश में बरेली के बिथरीचैनपुर क्षेत्र में रात राज्य परिहन निगम की बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद बस में आग लगने से 22 लोगों की जलकर मृत्यु हो गई और 15 घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृत लोगों के आश्रितों को 2-2 लाख अनुग्रह राशि की घोषणा की.
परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी जांच के लिए बरेली पहुंचे
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने मृतक के आश्रितों को 5 लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा के साथ ही दुर्घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. यूपीएसआरटीसी आयुक्त के रविंद्र नायक ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए जा चुके है. परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मामले की जांच के लिए बरेली के लिए रवाना हो चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस हादसे में मारे गए यात्रियों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके आश्रितों को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रुप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और सामान्य घायलों को 25-25 हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की है.