नई दिल्ली : यूपी में चार दिन से चाचा शिवपाल और भतीजे सीएम अखिलेश यादव के बीच चल रही घमासान समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के दखल देने के बाद थम गयी है. लेकिन भाई से पंगा लेने के चक्कर में सीएम अखिलेश के डैडी मुलायम ने अब अपने बेटे के करीबी मंत्रियों पर कैंची चला दी है.
सीएम के करीबियों पर गिरी गाज
जिसके चलते सरकार में अखिलेश के दो करीबी मंत्रियों को शिवपाल के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही हटा दिया गया है. बताया जाता है कि यह कार्यवाही स्वंय मुलायम सिंह यादव ने की है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी और महासचिव अरविन्द सिंह गोप की पार्टी के इन महत्वपूर्ण पदों से छुट्टी कर दी गयी है. खबर है कि चाचा शिवपाल से सीएम की हुई लड़ाई में सरकार के ये दोनों मंत्री उनका पूरा साथ दे रहे थे. जिसके चलते सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की अध्यक्षता में हुई पार्टी कार्यकारिणी बैठक में सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी और महासचिव पद पर तैनात मंत्री अरविन्द सिंह गोप को हटाकर उनके स्थान पर अन्य लोगों को तैनात किया गया है. गोप के स्थान पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश को महासचिव बनाया गया है.
सपा के महत्वपूर्ण पद से हटाये गए चौधरी और गोप
सूत्रों के मुताबिक हालांकि संगठन में हुए बदलाव पर 24 घंटे बाद लिस्ट जारी होगी. संगठन में किए गए बदलाव पार्टी में जारी कलह को खत्म करने के लिए किए जा रहे हैं. अभी तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर चल रही जंग खत्म हो गई है. शिवपाल यादव पार्टी के अध्यक्ष रहेंगे जबकि टिकट के मामले में अखिलेश की भी स्वीकृति ली जाएगी. यही नहीं इसी कड़ी में पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी और महासचिव अरविन्द सिंह गोप की छुट्टी कर दी गयी है.