लखनऊ : आये दिन जहां कुछ खाकी वर्दी वाले यूपी पुलिस की अपने कारनामों के कारण छीछा लेदर कराते नजर आते हैं,वहीँ इस विभाग में कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं, जो समाज में अच्छा काम करके एक नई मिसाल बनना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ वाक्या गोरखपुर का सामने आया है. गोरखपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल खुद अपने कार्यालय से बाहर निकले और ले लिया एक प्राथमिक विद्यालय को गोद, और बन गए एक मिशाल, अक्सर पुलिस के लोग विवादों में ही नजर आते है, लेकिन इस बार ये सुर्खियों में अच्छे कामो के लिए नजर आ रहे है।
खाकी पहुंची प्राथमिक विद्यालय
अमूमन खाकी विवादों में ही नजर आती है और लोग खाकी से कोसो दूर रहना चाहते है, बात अगर बच्चो की हो तो उनके मन में शुरू से ही पुलिस के प्रति खौफ पैदा किया जाता रहा है, लेकिन इस बार खाकी ने या यूँ कहे की गोरखपुर के आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद हर कोई पुलिस की इस नई पहल से हैरान है, खाकी अब थानों और घटनाक्रमो से निकल कर प्राथमिक विद्यालय तक जा पहुची है, गोरखपुर में आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने एक स्कूल को गोद ले लिया. यही नहीं वह उस स्कूल में आज खुद पढ़ाने पहुच गए. गोरखपुर मुख्यालय से तक़रीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर पिपरौली क्षेत्र के जीतपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने पहुँच गए. इस दौरान IG मोहित अग्रवाल ने बच्चो को मैथ की हर बारीकी को बताया. इसके साथ ही मिनट, घंटा, इकाई और चाल का क्या मतलब होता है, इसको भी समझाया. फिर बारी बारी से सभी कक्षाओं में जाकर उन्होंने बच्चो से अपनी जानकारी को साझा किया, और जिन बच्चो ने अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया उन्हें अपनी तरफ से इनाम भी दिया. सभी बच्चो को मिठाई भी बांटी और कहा कि अब हर हफ्ते यहा आकर इन बच्चो को पढ़ाऊंगा.
बच्चे बनना चाहते हैं पुलिस अफसर
इस मामले पर जब वहा के टीचर से पूछा गया तो उनका कहना था कि आज उन्हें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है. जिस स्कूल में वो पढ़ाती है, उसे खुद आईजी ने गोद लिया है. वहीँ स्कूल के बच्चे भी बड़े गर्व के साथ ये कहने से नहीं थक रहे हैं कि उन्हें आईजी साहब पढ़ाने आ रहे है. इतना ही नहीं बच्चो की माने तो उन्हें आईजी साहब ने जब पढ़ाया तो उन्हें वो समझ में भी आया, और वो अब आईजी साहब की तरह पुलिस अफसर बनना चाहते है।
पुलिस का नया चेहरा मिसाल बना
पुलिस का ये अनोखा रूप देख कर हर कोई हैरत में है, क्योकि पुलिस अक्सर लोगो के लिए परेशानी का सबक ही बनती रही है, लेकिन आज ये पुलिस एक अफसर की अनोखी पहल के चलते जनता के बीच नई मिसाल बन गयी है, खुद आईजी ने इस स्कूल को गोद लेकर ये साबित कर दिया की खाकी भी कुछ कर सकती है, आईजी ने इन बच्चो से वादा भी किया की इस गाँव से हर कोई आईएएस और आईपीएस ही बनेगा और बच्चो ने भी उनसे वादा किया. बहरहाल पुलिस का ये नया चेहरा बाकी लोगो के लिए एक मिसाल बन कर सामने आयगा.