लखनऊ : द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा का गढ़ सहेजने बदायूं पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया। काला धन के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो काला धन वापस आ चुका है, लेकिन अभी तक उसका हिसाब नहीं दिया गया। नोटबंदी का फैसला लेकर सबको लाइन में लगा दिया। अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई, कारोबार थम गया। जनता को रिझाने के लिए चौबीस घंटे बिजली, युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का वायदा किया।
अखिलेश ने ताबड़तोड़ सभाएं की
मुख्यमंत्री ने सोमवार को बिसौली, सहसवान, बिल्सी, शेखूपुर और बिनावर में प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की। उन्होंने कांग्रेस से हुए सपा के गठबंधन को सरकार बनाने की गारंटी बताया। कहा, पहले चरण के चुनाव में ही साइकिल बहुत तेज चली है। नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में बदायं के गांवों में बिजली न होने की बात कहते हुए अखिलेश यादव पर हमला बोला था। जिस पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा सरकार बनी तो शहरों की तरह गांवों को भी चौबीस घंटे बिजली दी जाएगी। बोले, किसान दुर्घटना बीमा का लाभ पांच लाख से सात लाख किया जाएगा। किसान के बीमार पशु को देखने के लिए एंबुलेंस घर आएगी। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि रेडियो और टीवी पर मन की बात करने वाले मोदी जी कभी तो जमीन पर काम की बात करें।
पीएम मोदी को दे डाली नसीहत
मुरादाबाद में चुनावी जनसभा में कहा कि ई-कचरे से समस्या हो रही है। पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। लोगों को परेशानी न हो और कारोबार चलता रहे, इसके लिए अलग से पॉलिसी बनाएंगे। उन्होंने ई-कचरे के अलावा रामगंगा को प्रदूषण रहित बनाने का आश्वासन दिया। बोले, जैसे लखनऊ में गोमती के किनारों को सुंदर रूप दिया गया है वैसा ही यहां पर भी होगा। सवाल पूछने के अंदाज में कहा मोदी जी को मन की बात करने के बजाय काम की बात करनी चाहिए। बसपा सुप्रीमो मायावती पर कहा कि उनकी सरकार ने कानून व्यवस्था के नाम पर गुमराह किया। कहा उनकी सरकार बनी तो समाजवादी पेंशन एक हजार रुपये होगी। गरीबों को आवास मिलेगा।