लखनऊ : मतदान से 24 घंटे पहले साहिबाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरपाल शर्मा के दफ्तर से पुलिस ने 16 पेटी शराब जब्त की. बताया जाता है कि पुलिस को खबर मिली थी कि शर्मा के इंदिरापुरम स्थित दफ्तर में शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में शराब की पेटियां लाई गई हैं. वहीं शर्मा ने खुद को पाक-साफ बताते हुए कहा कि ये सब उन्हें फंसाने के लिए किया गया है.
आचार संहिता के उल्लंघन के तहत केस दर्ज
साहिबाबाद सीट से शर्मा पिछला चुनाव बीएसपी के टिकट पर जीते थे, लेकिन नामांकन से ठीक एक दिन पहले पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद शर्मा ने कांग्रेस का दामन थामा और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में ताल ठोक दी.गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज के मुताबिक आबकारी कानून और आचार संहिता के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि शर्मा के दफ्तर पर 200 पेटी शराब उतारी गई हैं. जब दबिश दी गई तो वहां से 16 पेटी शराब जब्त की गई.
वोटरों को लुभाने के लिए उम्मीदवारों पर कड़ी नजर
ताज ने ये भी बताया कि साहिबाबाद सीट से ही बीजेपी और बीएसपी के उम्मीदवारों के दफ्तरों पर भी साथ ही दबिश दी गई, लेकिन वहां से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. मालूम हो कि प्रशासन ने कड़ी नजर रखी हुई है कि वोटरों को लुभाने के लिए उम्मीदवारों की ओर से कोई गलत तरीके तो नहीं अपनाए जा रहे...