लखनऊ : उत्तरप्रदेश के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी वादों की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कार्रवाइयों का सिलसिला शुरू कर दिया है। बीते दो दिनो से यूपी के कई बूचड़खानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेरठ में पूर्व बीएसपी मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्रियों पर भी छापे मारे गए।
गौरतलब है कि बीजेपी ने चुनावी वादे में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों को बंद करने का ऐलान किया था। जिनके अवैध बूचड़खाने बंद हो रहे हैं वो हंगामा खड़ा न कर दें इसलिए इन कार्रवाइयों के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गए है।
इसी क्रम में गाजियाबाद में 15 स्लॉटर हाउस बंद कराए गए। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैला भट्टा इलाके के दर्जनभर अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया। ये सभी बूचड़खाने अवैध रूप से चल रहे थे।
पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के जैतपुरा में भी एक बूचड़खाना बंद किया गया वहीँ आगरा में दो बूचड़खाने बंद किये गए। आजमगढ़ में भी अवैध रूप से चल रहे तीन बूचड़खानों को सील कर दिया गया है।