लखनऊ : यूपी में पिछले पांच सालों के दौरान घूम फिर कर पुनः उसी जिले में तैनात हो गए अफसरों की सूची चुनाव आयोग ने मुख्यसचिव राहुल भटनागर और DGP जाविद अहमद से मांगी है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले अखिलेश सरकार ने कुछ अपने चहेते अफसरों को कुछ खास स्थान पर तैनात किया है, जिसकी शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने यह सख्त कदम उठाये हैं.
चुनाव आयोग ने मांगी सूची
मालूम हो कि चुनाव आयोग यूपी में पाक साफ चुनाव कराना चाहता है ताकि गड़बड़ी की कोई शिकायत न मिल सके. हालाँकि सूबे में पहले फेज का मतदान कल होना है, लेकिन अन्य छह फेज चुनाव के बाकी हैं. इसलिए चुनाव आयोग ने यह सख्त कदम उठाये हैं. बताया जाता है कि चुनाव आयोग द्वारा उठाये गए कदम अन्य चरणों में कराये जाने वाले चुनाव में बड़े कारगर साबित होंगे. जिसके चलते चुनाव आयोग ने इन दोनों बड़े अफसरों को पत्र लिखकर तत्काल ऐसे अधिकारियो की सूची मांगी है जो पाँच वर्ष के अंतराल में वापस उन्ही जनपदों में तैनात हो गये है, जिन्हें पूर्व में जनपद से स्थानांतरित किया गया था.
चुनाव से पहले पुराने स्थानों पर भेजे गए अधिकारियों को लेकर आयोग सख्त
उल् लेख नीय है कि चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व छेत्रीय नेताओ के प्रणव में चहेते अधिकारियो को वापस उन्ही जनपदों में तैनात कर दिया गया था जहाँ से सामान्य नियमो के अंतर्गत या शिकायत के आधार पर उन्हें हटाया गया था. आयोग ने इसे गंभीरता से लेकर शीघ्र इस पर विचार करने का निर्णय लिया है.