कानपुर : सीएम योगी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि ईमानदारी के साथ बिल जमा करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ बिल में एक फीसदी की छूट दी जाएगी। इसके अलावा बुंदेलखंड के सभी जिलों को हर हाल में 20 घंटे बिजली देने की तैयारी है। बिजली चोरी रोकने के लिए राज्य सरकार गुजरात मॉडल अपनाएगी। इसमें सतर्कता दस्ता और विशेष थाने बनाने की व्यवस्था भी की जा रही है।
साल 2019 तक गांव - गांव बिजली पहुंचाना लक्ष्य
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने विकास नगर सब स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं से बात चीत की और एलईडी बल्ब उपभोक्ताओं को बांटे। श्रीकांत शर्मा का कहना है 2019 से पहले हर गांव में सस्ती बिजली पहुंचे. इसके लिए हमारी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए हम एक कठोर कानून लाएंगे।बिजली चोरी करने वालों को रोकेंगे।
सरकार ने दी बिल में 1 % की छूट
हर गांव को बिजली मिले इसके लिए भी हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। ईमानदार उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने के साथ बिल में हमारी सरकार ने एक प्रतिशत की छूट दी है जो कि पहले आधा प्रतिशत थी। जिन फीडरों से रेविनयु ठीक आएगा उनको हम 24 घंटे बिजली देंगे। ऊर्जा मंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री ने एक रोस्टर जारी किया है कि 18 घंटे गांव और 24 घंटे जिला मुख्यालयों को साथ ही 20 घंटे बुंदेलखंड को बिजली मिले। पिछली सरकार में फैसले सिर्फ कागज पर रहते थे। तब बिजली वीआईपी सैफई तक सीमित रहते थे या तो ‘चचा जान’ के कार्यक्षेत्र तक। हमारे लिए सबसे वीआईपी गांव का उपभोक्ता है। उनकी चिंता करना हमारा दायित्व है। जर्जर व्यवस्था हमको विरासत में मिली है। जिसे सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।