नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उडी में मारे गए जवानों की शहादत का सर्जिकल स्ट्राइक चलकर जो बदला लिया उससे यूपी में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काफी इजाफा हुआ है. यही नहीं सूबे में तीसरे पायदान पर चल रही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती हुई दिख रही है और चार में से 2 क्षेत्रों में वोट शेयरों में भी सबसे आगे चल रही है.
लक्ष्य के करीब पहुंची बीजेपी
यह बातें यूपी चुनाव को लेकर 'आज तक' चैनल द्वारा कराये गए एक सर्वे में सामने आयी है. ओपिनियन पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है. बीजेपी को 170 से 183 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही बीजेपी बहुमत के करीब दिख रही है. लेकिन बहुमत तक पहुंचती नहीं दिख रही. दूसरे स्थान पर बीएसपी आती दिख रही है. बीएसपी को 115 से 124 सीटें मिलती दिख रही है. यूपी में अभी सत्तारूढ़ सपा तीसरे स्थान पर खिसकती दिख रही है. उसे 94 से 103 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जाती हुईं दिख रही हैं.
जनता की पहली पसंद मायावती
सीएम कैंडिडेट के रूप में बीएसपी प्रमुख मायावती वोटरों की पहली पसंद हैं. 31 फीसदी लोग मायावती को सीएम पद पर देखना चाहते हैं. दूसरे नंबर पर अखिलेश यादव हैं. 27 फीसदी लोगों ने अखिलेश को बेहतर सीएम कैंडिडेट माना है. वहीं राजनाथ सिंह 18 फीसदी वोटों के साथ सीएम पद के लिए पसंद बने हैं. योगी आदित्यनाथ को 14 फीसदी लोगों ने बेहतर सीएम कैंडिडेट माना है. प्रियंका वाड्रा को 2 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. शीला दीक्षित को सीएम के रूप में केवल 1 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. मुलायम सिंह को 1 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. अन्य उम्मीदवारों के लिए 6 फीसदी लोगों ने अपना समर्थन जताया है.
यूपी की 403 विधानसभा सीटों की स्थिति
इस सर्वे में यूपी के अलग-अलग हिस्सों में क्षेत्रवार जानने की कोशिश की गई पार्टियों के प्रदर्शन को लेकर. यूपी को पांच हिस्सों में बांटकर वोट प्रतिशत पर ओपिनियन पोल किया गया. 403 सीटों वाले यूपी विधानसभा में अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टियों के प्रदर्शन को लेकर ये आंकड़े सामने आए. वोट शेयरों की अगर बात की जाए तो यहां भी बीजेपी 31 फीसदी वोट के साथ सबसे आगे दिख रही है. बसपा 28 फीसदी, सपा 25 फीसदी और कांग्रेस को 6 फीसदी वोट मिलती दिख रही है. अन्य के खाते में 10 फीसदी वोट मिलती दिख रही है.
पूर्वी यूपी में चली हवा बीजेपी की
पूर्वी यूपी की अगर बात की जाए तो हमारे ओपिनियन पोल के मुताबिक 33 फीसदी वोट के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप उभर रही है. वहीं दूसरे नंबर पर बीएसपी 28 फीसदी वोट के साथ है. यूपी में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को पूर्वी यूपी के 22 फीसदी मतदाताओं ने पसंद किया है वहीं कांग्रेस 5 फीसदी वोटों के साथ चौथे नंबर पर दिख रही है.