नई दिल्ली : यूपी की समाजवादी पार्टी में बाप-बेटे के बीच चल रही घमासान अब थामते हुए दिखाई दे रही है. जिसके चलते कांग्रेस के साथ सपा के गठबंधन को लेकर बेटे सीएम अखिलेश से नाराज चल रहे मुलायम अब चुनाव में प्रचार करने के लिए राजी हो गए हैं. अब उन्होंने कहा है कि बेटे अखिलेश के साथ कोई मतभेद नहीं है. वह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद देंगे.
मुलायम नाम के ही नहीं दिल के भी नरम
राजनीति के अखाड़े के धुरंदर खिलाडी मुलायम ने एक चैनल को दिए गए अपने बयान में कहा है कि उनकी अखिलेश से कोई नाराजगी नहीं है. अब वह जल्दी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद देने के लिए उनके समर्थन में जनसभाएं संबोधित करने के लिए पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे. मालूम हो कि जिस दिन अखिलेश और राहुल एक मंच पर आए थे, उसी दिन मुलायम भी मीडिया के सामने आए थे और कह दिया था कि वह गठबंधन के खिलाफ हैं. इसलिए प्रचार नहीं करेंगे.
गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे मुलायम
अब ये बात चार दिन पुरानी हो गई है. इस दौरान मुलायम का मन बदल गया है. वैसे अगर पिछले कुछ महीनों में समाजवादी पार्टी में जो कुछ भी हुआ उस दौरान कई बार मुलायम के बोल और विचार बदलते दिखे हैं. जब समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर झगड़ा चलता रहा तो मुलायम ये कहते रहे कि साइकिल पर उनका हक है, लेकिन चुनाव आयोग में चुनाव चिन्ह पर दावे के लिए कोई कागजात ही नहीं पेश किए.
मुलायम हुए बेटे के साथ
यही नहीं मुलायम ये भी कहते रहे कि उनकी पार्टी अलग चुनाव लड़ेगी, लेकिन जब चुनाव आयोग में अखिलेश की जीत हो गई और साइकिल उन्हें मिल गई तब एक बार फिर मुलायम का मन बदला और बोले कि वो अखिलेश के लिए प्रचार करेंगे. कुछ दिन बाद ऐसा लगा कि सबकुछ ठीक हो गया है लेकिन जब कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ, राहुल और अखिलेश एक साथ एक मंच पर आए तो मुलायम पलटे और कहा कि गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करूंगा. अब मुलायम के मन बदलने की ये कहानी आगे बढ़ गई है. अब एक बार फिर बेटे के साथ हैं और कह रहे हैं कि सबको मेरा आशीर्वाद है.
सपा-कांग्रेस गठबंधन की बीएसपी और बीजेपी से टक्कर
यूपी में इस बार सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस से गठबंधन का फैसला सीएम अखिलेश यादव ने किया था. हालांकि इस गठबंधन से मुलायम सिंह यादव नाराज थे. सपा-कांग्रेस गठबंधन की बीएसपी और बीजेपी से टक्कर है. चुनाव में 298 सीटों पर सपा और 105 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी. बता दें कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.