आगराः एक रात में दो सिपाहियों ने 80 लाख की कमाई कर ली। मगर जब तक पैसा ठिकाने लगाते तब तक पोल खुल गई। एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर जांच बैठा दी गई है।
सिपाही बन गए फर्जी ईडी अफसर
दरअसल दोनों सिपाहियों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का अफसर बताया और फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के पास चेकिंग कर नोएडा के एक कारोबारी के वाहन की तलाशी ली थी। इस दौरान 80 लाख रुपये कैश बरामद हुए। जब कारोबारी ने ईडी से संपर्क किया तो पता चला कि वहां से कोई टीम छापेमारी के लिए नहीं भेजी गई। जिसके बाद कारोबारी को सांप सूंघ गया और खुद के साथ धोखाधड़ी का पता चला। जब मामला एसएसपी आगरा के सं ज्ञान में आया तो उन्होंने जांच कराई तो दो सिपाहियों राघवेंद्र सिंह और भरत मिश्रा की भूमिका सामने आई। जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया।