नई दिल्ली : यूपी के बिजनौर मे छेड़खानी के बाद हुए बवाल में कई लोगों की मौत हो जाने के बाद भी सीएम अखिलेश की सपाई पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर कितनी सजग है. इसका जीता जगता प्रमाण शाजहांपुर में भीड़ भरे इलाके की सड़क पर खुलेआम देखने को मिला. हुआ यह कि सड़क से गुजर रही एक छात्रा को जब एक शोहदे ने छेड़ा तो उसने विरोध कर दिया.
शोहदे ने छेड़ा छात्रा को, हुई धुनाई
इसके बाद शोहदे ने लड़की की पिटाई कर दी. जिसके चलते लड़की को भी गुस्सा आ गया और उसने भरी सड़क पर अपने पैर से चप्पल निकाल कर शोहदे की धुनाई शुरू कर दी. फिर क्या था लोगों की भीड़ खड़े होकर यह तमाशा देखने लगी. यही नहीं लड़की ने शोहदे को पुलिस के हवाले सौंप दिया. और अब पुलिस शोहदे के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय छात्रा पर सुलहनामा करने का दबाव बना रही है. बताया जाता है कि शोहदे की लंबी पहुंच के आगे यूपी की पुलिस बेबस है.
पुराने ढरे से निकाल नहीं पायी यूपी पुलिस
गौरतलब है कि यूपी के बिजनौर मे छेड़खानी के बाद हुये बबाल मे कई लोगो की मौत के बाद भी शाहजहापुर पुलिस सबक नही ले रही है. यहा छात्राओ के साथ दिन दहाड़े हो रही छेड़खानी की घटनाओ मे पुलिस कार्यवाही की जगह समझौते कराने मे जुटी है. जिसके चलते छात्राओ का घर से निकला मुश्किल हो गया है. ताजा मामले मे कोचिग जा रही एसएससी की छात्रा को शोहदे ने सरेबाजार पकड़ कर अश्लील हरकतें की, जिसका विरोध करने पर शोहदे ने छात्रा को पीटा. बदले मे गुस्साई छात्रा ने शोहदे को भीड़ के सामने चप्पलो से पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने शोहदे के खिलाफ कार्यवाही की बजाय बनाया दबाव
पुलिस ने केस दर्ज किया, लेकिन दबंग केस वापिस करने का दबाव बना रहे हैं. इसके साथ ही केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है. घटना थाना पुवांया के कस्बे की है. जहा कोचिंग जा रही एसएससी छात्रा को दबंग शोहदे अमित सिंह ने भरे बाजार में पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा. जब छात्रा ने इसका बिरोध किया तो उसने छात्रा की पिटाई शुरू कर दी. गुस्साई छात्रा ने भरे बाजर शोहदे को चप्पलो से जमकर पीटा. छात्रा के शोर मचाने पर वहां मौजूद भीड़ ने शोहदे को दबोच लिया और छात्रा के परिजनो के साथ शोहदे को थाने लेकर पहुंची. आरोप है कि थाने पहुंची छात्रा की तहरीर पर कार्यवाही करने के बजाय कोतवाली के दबंग इस्पेक्टर ने मामले मे समझौते का दबाब वनाया कई घँटे थाने मे बैठालने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज किया.
छात्रा को जान से मारने की धमकी
लेकिन बही दबंग समझौता न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है. धमकी के बाद पीड़िता का पूरा परिवार दहशत मे है. वही पीड़ित छात्रा ने देश के प्रधान मन्त्री से छात्राओ के साथ हो रही घटनाओ मे कड़ा कानून वनाने की गुहार लगाई है. इसके साथ यह चेतावनी दी है अगर दबंगो के खिलाख कड़ी कार्यवाही नही हुई तो वह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेगी. फिल्हाल घटना के बाद से जहां परिवार दहशत मे है. वही सरेराह हुई घटना के बाद छात्रा ने कानून व्यवस्था पर सबालिया निशान लगा दिया है कि आखिर कैसे सच होगा, 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा.'