लखनऊ. यूपी पीसीएस एसोशियेशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद एसोशियेशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी जो हमने शिष्टाचार के लिए की. हमारे संवर्ग की समस्याओं पर किसी और दिन मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे.
उत्तर प्रदेश पीसीएस असोशिएशन को बीते वक्त में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पूरे पांच साल प्रतीक्षा करनी पड़ी थी और सरकार के अंतिम दिनों में अखिलेश यादव ने उन्हें मिलने का वक्त दिया था. इस उपेक्षा के कारण पीसीएस अफसरों में बहुत रोष था. यहाँ तक कि असोशिएशन का सम्मलेन 2007 से 2016 के बीच हो ही नहीं सका था क्योंकि इस दौरान मुख्यमंत्री रही मायावती और फिर अखिलेश यादव ने इसके लिए समय नहीं दिया. 2016 में अखिलेश यादव ने अंततः सम्मलेन के लिए हामी भरी तब 9 साल बाद समेलन हो सका. नए मुख्यमंत्री से एक पखवारे में ही समय मिल जाने से उत्साहित असोशिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे कार्यशैली बदलना चाहते हैं और पीसीएस अफसरों का उन्हें सहयोग चाहिए.