नई दिल्ली : मामला अजब है पर गज़ब है. यूपी में मेरठ और दिल्ली के एनसीआर से सटे हापुड़ के एक गांव के लोगों ने पहले शराबियों से बचाये जाने की गुहार पुलिस से लगायी. लेकिन पुलिस ने इस बाबत ग्रामीणों के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके चलते गांव के लोगों पंचायत बुलाकर शराब पीकर गाली देने वालों पर 500 रुपये और शराब बेचने वालों पर 5 ,000 रुपये का जुर्माना लगाए जाने का फरमान जारी किया है.
शराब बेचने और पीने पर जुर्माना
देश की राजधानी दिल्ली के एनसीआर से सटे यूपी के हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र के कृपानगर उर्फ बीघेपुर गांव के लोग व महिलाएं शराबियों के उत्पात से परेशान हैं. इससे खफा ग्रामीणों ने गांव में पंचायत का आयोजन कर प्रधान सहित सभी सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया. जिसके बाद पंचायत ने सर्वसम्मति से नया फरमान सुना दिया. जिसके तहत गांव में शराब बेचने वाले व पीने वालों पर जुर्माना ठोकने का ऐलान किया गया है.
पंचायत का फरमान लागू
इस फरमान के बाद यदि गांव में कोई शराब बेचता पाया गया तो पंचायत उससे 5 हजार रूपए जुर्माना वसूलेगी और यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर महिलाओं पर कमेंट करता हैं या गालियां देता है तो उससे पंचायत 500 रूपए जुर्माना वसूलेगी.
पंचायत के फरमान से बेखबर अधिकारी
वहीं पंचायत ने पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वालों व शराब पीने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते ग्रामीणों को एकजुट होकर पंचायत करनी पड़ी. इस बाबत 'इंडिया संवाद' ने जब गांव में पंचायत के जारी किये गए फरमान को लेकर बात की गयी तो अधिकारी बोले उन्हें नहीं मालूम.