नई दिल्ली ; यूपी के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात की कमान थमाई जा सकती है. दरअसल महाराष्ट्र के एग्रीकल्चर बॉडी के हुए चुनाव और गुजरात के हुए निकाय चुनाव में बीजेपी की हुई बड़ी हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाह को गुजरात की कमान सौंप सकते हैं.
रुपाणी भी नहीं दिखा पाये कोई चमत्कार
सूत्रों के मुताबिक आंनदीबेन के सीएम पद से हटाये जाने के बाद गुजरात की कमान पीएम मोदी ने विजय रुपाणी को सौंपी थी, लेकिन वह भी पार्टी को शीर्ष पर लाने में कामयाब नहीं हो सके. दरअसल आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में चले पाटीदार आंदोलन के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत के बाद ये आंदोलन और उग्र हो गया था. इस दौरान आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेता हार्दिक पटेल को जेल की सलाखों के पीछे सरकार ने डाल दिया था.
शाह के कहने पर पीएम ने थमाई थी रुपाणी को कमान
चूंकि मुख्यमंत्री आंनदीबेन भी पाटीदार बिरादरी से आती है. इसलिए उनकी बिरादरी के लोग उनसे खफा हो गए थे. जिसके बाद गुजरात की बागडोर बीजेपी के हाथ से निकलते देख पीएम मोदी ने आंनदीबेन को हटाकर जब नीतिन पटेल के नाम की घोषणा की तो अंतिम समय पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनके नाम के स्थान पर पीएम मोदी से फोन पर वार्ता कर अपने नजदीकी नेता विजय रुपाणी को गुजरात का सीएम यह कहते हुए बनवा दिया की उनकी पाटीदार बिरादरी में खासी घुसपैठ है.
निकाय चुनाव में औंधे मुंह गिरी बीजेपी
लेकिन पाटीदार आंदोलन के दौरान सरकार से नाराज जनता को सीएम की कुर्सी पर बैठे विजय रुपाणी भी मानाने में ना कामयाब रहे. जिसके चलते स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी को औंधे मुंह की खानी पड़ गयी है. हालांकि पार्टी के सूत्रों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी की हार का मुख्य कारण कांग्रेस का नोटबंदी को लेकर उल्टा प्रचार करना बताया जाता है.
पीएम मोदी भेज सकते हैं शाह को गुजरात
सूत्रों के मुताबिक इसीलिए पीएम मोदी यूपी के चुनाव के बाद अमित शाह को गुजरात की कमान थमा सकते हैं. इसकी एक वजह अमित शाह की दिल्ली में बनी एक लॉबी है. बताया जाता है कि शाह के करीबी लोगों को लेकर भी पीएम मोदी उनसे नाराज बताये जाते हैं, जिसको लेकर पार्टी में ये संभावनाएं और भी प्रबल हो गयीं हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद गुजरात को हाथ से निकलते देख पीएम मोदी ये बड़ा फैसला ले सकते हैं.