लखनऊः डॉक्टर बनने का झांसा देकर चार साल तक 22 साल की युवती को हवस का शिकार बनाया। जब युवती ने निकाह का दबाव डाला तो हत्या करा दी। यह आरोप लगा हैगोरखपुर के चिकित्सक व पीस पार्टी मुखिया डॉ. अयूब पर। मां की शिकायत पर मड़ियाव थाने में केस दर्ज हुआ है। डॉ. अय्यूब संतकबीरनगर के मेंहदावल से विधायक हैं और इस सीट से फिर चुनाव लड़ रहे हैं।
क्या है मामला
संतकबीरनगर निवासी युवती की मां ने बताया कि डॉ. अय्यूब 2012 के चुनाव में उसके परिवार के संपर्क में आए।चुनाव में सहयोग देने के बदले उन्होंने युवती को डॉक्टर बनाने का वादा किया, लेकिन वे इसके नाम पर बेटी का शोषण करते रहे। चार साल तक युवती के साथ उन्होंने जिस्मानी संबंध बनाए। बेटी ने जब शादी का दबाव डाला तो उन्होंने डराया धमकाया। इस बीच तबीयत खराब होने पर बेटी को गलत दवा दे दिया। गंभीर रूप से बीमार पीड़ित युवती ने शुक्रवार रात ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया था। युवती के परिवारीजन इतना डरे हुए हैं कि उन्होंने जान का खतरा बताते हुए शव लेकर घर जाने से इन्कार कर दिया है।