नई दिल्ली : नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लेकिन सिद्धू की कांग्रेस में क्या भूमिका होगी. सोमवार की रात कुछ तस्वीरें सामने आयीं, जिसमें दिल्ली में अमृतसर के कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका सिद्धू के साथ डिनर करते दिखे. इन तस्वीरों को देखकर कयास और तेज हो गए कि सिद्धू कांग्रेस के लिए ताल ठोकने को तैयार हैं.
सिद्धू कांग्रेस से कर सकते हैं अपनी राजनीति की नई पारी
ये तो तय है कि सिद्धू ने राजनीति की अपनी नई पारी के लिए पिच की तलाश कर ली है. इसके संकेत तो तभी मिल गए थे. जब उनकी पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं लेकिन अभी तक सिद्धू कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं. चर्चा इस बात की है कि आज राहुल गांधी विदेश दौरे से लौटेंगे तो सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे, वैसे कैप्टन साहब कह चुके हैं कि सिद्धू चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
कांग्रेस ने नहीं खोला है सिद्धू की डील का राज
सिद्धू कांग्रेस में शामिल होंगे लेकिन कांग्रेस में उनकी भूमिका क्या होगी, इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि केजरीवाल इसको लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं. केजरीवाल का कहना है कि सिद्धू कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार हैं. केजरीवाल का दावा अपनी जगह है. फिलहाल कांग्रेस से सिद्धू की डील का राज नहीं खुला है, लेकिन उनकी पत्नी नवजोत कौर जरूर कह रही है कि पार्टी जो भूमिका देगी, सिद्धू उसे निभाएंगे. सिद्धू राजनीति की नई पारी में बैटिंग करने को तैयार हैं, लेकिन जब से उन्होंने बीजेपी छोड़ी है. उनको लेकर कई तरह की खबरें आईं.
सिद्धू बीजेपी छोड़कर खुद आये हैं
सिद्धू को लेकर सियासत काफी गर्म रही. सबसे पहले सिद्दू ने राज्यसभा की सीट छोड़ी और फिर बीजेपी से इस्तीफा दिया. इसके बाद जोर शोर से चर्चा हुई की सिद्धू केजरीवाल की पार्टी में जाएंगे. केजरीवाल और सिद्धू के बीच बातचीत हुई भी लेकिन बात नहीं बन पाई.
सिद्धू आप से बनना चाहते थे सीएम का उम्मीदवार
इस बीच ये कहा गया कि सिद्धू सीएम का उम्मीदवार बनना चाहते थे, लेकिन केजरीवाल इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद सिद्धू ने आवाज-ए-पंजाब नाम से मोर्चा भी बनाया. मोर्चा तो बना लेकिन बात जम नहीं पाई. अब सिद्धू की पत्नी कांग्रेस में हैं और सिद्धू भी कांग्रेस के जरिए नई इनिंग के लिए तैयार है.