दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दिल्ली के संसद मार्ग स्थित SBI ब्रांच पहुंचे. यहां उन्होंने 4 हजार के नोट बदले. उन्होंने कहा कि यहां आकर लोगों की परेशानियों से वाकिफ हो रहा हूं. संसद मार्ग स्थित एटीएम पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतजार करने लगे. वहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि उनके पास 4 हजार रुपए हैं जिसे वे बदलने आए के लिए आए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि इस लंबी कतार में सूट-बूट वाले लोग नजर नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के फैसलों से गरीबों को कष्ट हो रहा है. आपको बता दें कि आज सुबह से ही बैंकों के एटीएम पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. 1000 और 500 के नोट बंद करने के पीएम मोदी के ऐलान के बाद से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. बैंक और एटीएम दो दिन बंद रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.