भिलाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से 500 और 1000 हजार के पुराने नोटों पर लगाए गए बैन से जहां देश के तमाम बैंको व डाकघरों मे लाईनों के चलते हाहाकार मचा है. इसी बीच एक शरारती ने 2000 रुपए के नोट में नैन जीपीएच चिप की जांच के लिए उसे फाड़ दिया और उस फटे हुए नोट की फोटो वॉट्सएप ग्रुप पर अपलोड कर दिया बताया जा रहा है घटना दुर्ग जिले की है.
एक वॉट्सएप ग्रुप में शाम 7:18 बजे विनोद उपाध्याय नामक व्यक्ति द्वारा फटे हुए 2000 रुपए के नोट की तस्वीर पोस्ट की गई. फोटो के साथ लिखा हुआ था कि 'बेवकूफ बना दिया रे, अभी 2000 रु. फाड़कर देखा है, इसमें चिप नहीं है', जबकि भारतीय मुद्रा को फाड़ना न सिर्फ उसका अपमान है, बल्कि यह एक अपराध भी है.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया यह खबर अफवाह बनी थी कि 2000 रुपये के नोट में लगी ये चिप सैटेलाइट को ये भी बताएगी कि किस लोकेशन पर कितने नोट छुपाए हैं. मान लीजिए, अगर आप 2000 रुपये के 100 नोट कहीं पर छुपाकर रखते हैं तो सरकार इस चिप की हेल्प से नोट की लोकेशन और क्वांटिटी की डिटेल ले सकती है. अगर बैंक और अन्य सरकारी संस्थाओं में ये नोट ज्यादा समय तक रखे पाए गए तो ये जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तक पहुंचा देगी.
लेकिन बाद में जब देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली से पत्रकारों ने चिप की बात पूछी तो उन्होने इसे सोशल मीडिया की अफवाह करार दिया.