नई दिल्ली : बापू के सत्य -अहिंसा के सिद्धांतों को दुनिया के हर कोने में अपनाया गया. चाहे दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में अश्वेतों के अधिकारों की लड़ाई हो या म्यांमार में लोकतंत्र की. लेकिन इसके अलावा गांधीजी की कुछ ऐसी बातें हैं, जो आज हम खुद भुला बैठे है. जब कि दुनिया भर में इसे सफलतापूर्वक अपनाया जा रहा है. क्या आप जानते हैं गांधी जी की ऐसी ही कुछ सीखों के बारे में-
गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा कर्तव्य
.सेवा ग्राम में बापू के जन्मदिन के मौके पर बा ने एक बार घी का दिया जलाया. बापू एकटक घी के दीपक को देखते रहे.
.बापू ने बा से कहा कि आज अगर घी का दिया नहीं भी जलता तो कोई फर्क नही पड़ता.
.हमारे आस-पास कई लोगों के पास खाने के लिए सूखा टुकड़ा तक नहीं है. ऐसे में घी यह तो पाप है.
.लेकिन हम आज भी अपने आस-पास केे निर्धन लोगों की परेशानियों से हमेशा दूरी बनाए रखते हैं. हम अपने बच्चों को कुपोषण से नहीं निकाल पाए हैं.
.हर साल हजारों बच्चों की इससे मौत हो जाती है. हमारी हालत दुनिया के कई छोटे देशों से भी खराब.