क्यूबा के क्रांतिकारी नेता और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रों का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें आधुनिक विश्व में सबसे बड़े कम्यूनिस्ट नेता के तौर पर शुमार किया जाता है. अमेरिका के खिलाफ सेवियत सेनाओं को आपनी सीमा में मिसाइल तैनात करने की इजातत देकर शीतयुद्ध के दौरान कास्त्रो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय हो गए थे.
मालूम हो, क्यूबा की सन् 1959 में हुई क्रांति के नेता फीदेल कास्त्रो इसी साल अगस्त में अपना 90 वां जन्मदिन मनाया था. स्वास्थ्य कारणों से बहुत कम दिखाई देने वाले कास्त्रो के जन्मदिन पर कार्ल मार्क्स सभागार में समारोह आयोजित किया गया था. समारोह का लाइव टेलीकास्ट पूरे देश ने देखा और खुशियां मनाईं थी. जैसे आधी रात में तारीख बदली, वैसे ही बैंड ने हैप्पी बर्थडे की धुन बजाई गई थी.