दिल्ली : सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि वे 500 के पुराने नोटों से सरकारी दुकानों से बीज खरीद सकते हैं. दरअसल नोटबंदी के कारण किसान बीज और खाद आदि नहीं खरीद पा रहे हैं, जिसके कारण उन्हें बुआई में दिक्कतें आ रही हैं.
इससे पहले भी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए कुछ घोषणाएं की थीं. जैसे जिन किसानों को क्रॉप लोन मिला है, उन्हें अपने खातों से हर हफ्ते 25 हजार रुपये प्रति हफ्ता निकालने की सहूलियत दी, ताकि वे बीज और खाद आदि खरीद सकें.
सरकार ने किसानों की मुश्किलें कम करने के लिए फसल बीमा की किश्त जमा कराने की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी थी. इसके साथ ही जिन किसानों को माल की कीमत चेक या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से मिली है वो उस पेमेंट से हफ्ते में 25 हजार रुपये निकालने की सुविधा दी.
गौरतलब है कि रबी की बुआई के लिए खेत तैयार हैं और किसान बीज और खाद का इंतज़ार कर रहे हैं. पुराने नोट बंद होने की वजह से किसान लाचार हो गया है. उसके पास नए नोट नहीं हैं, लिहाजा वह खाद और बीज नहीं ला पा रहा, जिससे खेत खाली पड़े हैं.