मुंबईः विध्वंसक पोत आईएनएस चेन्नई के जलावतरण होने से भारत की समुद्र में और ताकत बढ़ गई है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने विध्वंसक पोत आईएनएस चेन्नई का जलावतरण किया। यह कोलकाता श्रेणी का तीसरा ऐसा विध्वंसक पोत है, जिसका डिजाइन अपने ही देश में किया गया है। मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की ओर से इस पोत का निर्माण किया गया है।
सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलें, बराक-8 मिसाइलें लगीं हैं
164 मीटर लंबे आईएनएस चेन्नई ऐसा विध्वंसक पोत है, जिसमें सक्षम सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल, सतह से हवा में लंबी दूरी तक वार करने वाली बराक-8 मिसाइलें लगीं हैं। नौसेना के सूत्र बता रहे हैं कि परीक्षण के बाद इस पोत को नौसेना के पश्चिमी बेड़े में शामिल किया जाएगा। इसका संचालन फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के नियंत्रण में ही होगा।
क्या है खासियत
यह विध्वंसक समुद्री जहाज विशेष सुरक्षा कवच से लैस है। सबसे खास बात है कि दुश्मन के रडार से भी इसका नुकसान नहीं होगा। एक साथ दो जंगी हेलीकॉप्टर ढो सकता है। पाकिस्तान और चीन का मुकाबला करने के लिए अब भारत की ताकत और बढ़ गई है।