shabd-logo

गांव

14 जनवरी 2023

10 बार देखा गया 10

 सुबह हो जाती है। सूरज निकल चुका होता है। टीना छत पर अभी तक सोई हुई है। राहुल छत पर टीना को जगाने के लिए आता है, मगर उसे सोए हुए देखकर देखता ही रह जाता है। तभी वह देखता है की सूरज की किरणें टीना के चेहरे पर पड़ रही है और वह बार-बार करवटें ले रही है । राहुल यह देखकर वही छत पर पड़ी एक साड़ी टीना के सामने सरका देता है । अब टीना को धूप नहीं लग रही है और वह आराम से सो रही है। टीना को सोया छोड़, वह नीचे भाभी के पास चला जाता है।  

राहुल: भाभी टीना अभी तक सो रही है। मैंने उसे जगाया नहीं। 

भाभी: मुझे लगता है , उसे सुबह उठने की आदत नहीं है । और वैसे भी कल रात काफी देर हो गई थी ।  

राहुल: भाभी, मैं खेतों की तरफ जा रहा हूं । अगर वह उठ जाए तो फोन कर देना मैं आ जाऊंगा।  

भाभी: ठीक है। राहुल तुमसे एक बात पूछनी थी। 

राहुल: हां, पूछो ना भाभी। 

भाभी: तुम ये टीना के लिए जो कुछ भी कर रहे हो, क्या तुम्हें लग रहा है कि तुम सही कर रहे हो। 

राहुल ( थोड़ा गंभीर होकर) : हां भाभी । मैं जो कुछ भी कर रहा हूं ठीक कर रहा हूं। अच्छा भाभी चलता हूं । 

खेतों में बाबूजी कुछ मजदूरों के साथ काम कर रहे हैं। राहुल वहां पहुंचता है। 

बाबूजी: राहुल ! तुम ट्रैक्टर लेकर जरा उधर वाले खेत की जुताई कर दो । 

राहुल : जी बाबूजी .  

बाबूजी: और हां शहर से लौटते वक्त कुछ अच्छे बीज भी लेते आना । वैसे कब निकल रहे हो । 

राहुल : काम खतम कर निकल जाऊंगा ।  

बाबूजी: ठीक है। 

घड़ी में 10:00 बज चुके हैं टीना अभी तक सोई हुई है । तभी उसकी नींद खुलती है। वह देखती है कि उसके आसपास कोई नहीं है वह छत से नीचे आती है। टीना की नजर सामने रखी हुई दीवार घड़ी पर पड़ती है और वह चौक जाती है। 

टीना: दस बज गए... ओह नो... 

भाभी : जी हां... यह लो चाय.. 

टीना: मैं इतनी देर तक सोई रही, आप लोगों ने मुझे जगाया क्यों नही। राहुल कहां है? हमें सुबह ही निकालना था। 

भाभी: वह क्या है ना कि तुम कल देर से सोई थी । वैसे राहुल गया था तुम्हें जगाने, मगर तुम्हें गहरी नींद में सोया हुआ देख, उसने तुम्हें जगाया नहीं। कोई बात नहीं, तुम तैयार हो जाओ, मैं उसे बुला देती हूं। 

टीना: वैसे वो गया कहां है। 

भाभी: काम करने ..खेतो पर.. 

इतना कहकर शांति राहुल को फोन लगाती है। 

शांति: हेलो.. टीना उठ गई है और 1 घंटे में तैयार हो जाएगी। 

राहुल : उसे बता दो की हम दोपहर में दो बजे निकलेंगे। मैं खेतो की जुताई कर रहा हूं, उसे खत्म कर के ही वापस आऊंगा। 

इतना कहकर राहुल फोन काट देता है। 

शांति (टीना से) : उसने कहा है कि वह 2:00 बजे तक आएगा अभी वह खेतों की जुताई कर रहा है । 

टीना: अगर ऐसी बात है तो मैं भी जरा खेतों के चक्कर लगाकर आती हूं । मैं भी तो जरा गांव घूम कर देख लूं। मैंने आज तक कभी गांव नहीं देखा है। भाभी कोई है तो जरा उसे बोल कर मुझे राहुल तक ले जाय। 

शांति: ठीक है.. मैं अभी फुलवरिया (नौकरानी) को बोल देती हूं वो तुम्हे ले जाएगी। 

टीना: थैंक यू भाभी..लव यू... 

इतना कहकर टीना शांति से गले लिपट जाती है। फुलवरिया टीना को खेतों की पगडंडियों के बीच से होते हुए राहुल के पास लेकर जा रही हो होती है। 

फुलवरिया: छोटी मालकिन , आप कहां से आई हो। 

टीना: लंदन। यह तुम मुझे छोटी मालकिन क्यों कह रही हो। तुम मुझे टीना कह सकती हो। 

फुलवरिया: ना रे बाबा ना... अगर कहीं बड़े मालिक को पता चल गया, तो मेरी खाल खिंचवा कर उसमें भूसा भर देंगे। हमारे गांव में ऐसा ही चलता है। 

थोड़ी दूर चलने के बाद टीना को राहुल ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई देता है। टीना के पास आते हैं राहुल ट्रैक्टर रोक देता है। 

राहुल: तुम यहां.. 

टीना: हां सोचा जाते-जाते तुम्हारे गांव, खेत खलिहान भी देखती चलूं। क्या पता फिर कभी मौका मिले न मिले। 

राहुल: अच्छा किया।  

इसके बाद राहुल टीना को अपने खेतों के बारे में बता रहा होता है किस खेत में क्या फसल उगाई जा रही है कितनी खेत है उनके पास कहां कितने बाग बगीचे है। उन बगीचों में से राहुल टीना के लिए आम तोड़कर लाता है ,और उसे खाने को देता है। 

राहुल: यह लो हमारे बगीचे का आम । इसे खाकर देखो।  

टीना: मैं इसे नहीं खा सकती, मैंने तो ब्रश भी नहीं किया है। 

राहुल: ब्रश नही किया। No problem  

तभी राहुल एक नीम के पेड़ पर चढ़कर वहां से दातुन का इंतजाम करता है। 

राहुल : ये लो दातुन। 

टीना: यह क्या लकड़ी मुझे दे रहे हो। 

राहुल : मैडम, इसे हम गांव के लोग दातुन कहते है और आप लोग ब्रश। 

टीना: मगर मैंने कभी इसका इस्तेमाल नही किया है। इसे कैसे करते है। 

राहुल टीना को दातुन करना सिखाता है। इसके बाद राहुल टीना को आम देता है। 

टीना: अब इसे कैसे खाए। तुम्हारे पास चाकू है क्या? 

राहुल: हम गांव वाले इसे चाकू से काट कर नहीं बल्कि चूस कर खाते हैं । ऐसे.....(राहुल चूस कर आम खाते हुए टीना को दिखाता है)  तुम भी ऐसे ही खाओ... 

टीना राहुल को देखकर वैसे ही खाती है थोड़ी देर में उसे बहुत मजा आने लगता है। राहुल टीना को हाथ धुलाने और पानी पिलाने लाने के लिए पंपिंग सेट के पास लेकर जाता है । टीना अपना हाथ धोने के लिए आगे बढ़ रही होती है तभी उसका पांव कीचड़ में पड़ता है और वो फिसल कर पानी के हौज ( टंकी) में गिर जाती है ।  

राहुल: ( हंसते हुए) : हाथ दो अपना ...तुम्हे अभी बाहर निकालता हूं। 

टीना अपना हाथ राहुल के हाथ में देती और तभी टीना राहुल को अपनी ओर पानी में खींच लेती है राहुल भी पानी की टंकी में गिर जाता है। राहुल और टीना एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहे होते है। इस बीच एक पल के लिए दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। टीना राहुल से नजरें बचाते हुए कहती है। 

टीना: बहुत हंसी आ रही थी ना, अब हस कर दिखाओ।  

राहुल: ठीक है , तुम जीती मैं हारा। अब चले घर... 

टीना और राहुल दोनों तैयार होकर गाड़ी में बैठ कर लखनऊ के लिए निकल रहे होते है। 

टीना: अच्छा जाती हूं। 

मां: कभी जाती हूं नही बोला करते। बोलो आती हूं। 

टीना: ठीक है, आती हूं। आप लोगों के साथ बिताए हुए यह पल मुझे हमेशा याद रहेंगे । 

इतना कह कर टीना गाड़ी में बैठ जाती है और सबको बाय बाय करती हुई राहुल के साथ गाड़ी में बैठ कर वहां से चल देती है। 

  

   

चंद्रमणि चंचल की अन्य किताबें

15
रचनाएँ
इंकार या इकरार
0.0
यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अनजाने से देश में अपने प्यार के लिए आयी है. लेकिन देश के सरजमीं पर कदम रखते ही उसके साथ कुछ ऐसा हुआ की उसकी ज़िन्दगी ही बदल गयी. उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था . ऐसा क्या हुआ जानने के लिए पढ़े इंकार या इकरार.
1

NRI

14 जनवरी 2023
0
1
0

 Mr and Mrs कपूर लंदनके जाने-माने अमीरों में शामिल है। वह लंदन में काफी दिनों पहले भारत से आकर बस गए थे।। उनकी एक बेटी है जिसका नाम है टीना, जिसेउन्होंने बड़े लाड प्यार से पाला। उनकी एक ख्वाहिश थी, की

2

वेलकम टू इंडिया

14 जनवरी 2023
0
1
0

 टीना की फ्लाइट मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरती है। टीना अपने लगेज के साथ एयरपोर्ट से बाहर आ रही होती है, तभीउसे वहा उसका सबसे पसंदीदा कलाकार सुपरस्टार दिखाई देता है, औरवो उसे देख खुशी से पागल होने

3

यक़ीन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 दरअसल वह सायरन की आवाज पुलिस की जीप की नहीं बल्कि एंबुलेंस की थी। तभी पास से गुजरते हुए एक आदमी को टीना ने रोका।  टीना: excuse me, क्या मैं आपके मोबाइल से एक कॉल कर सकती हूं।   आदमी: क्योंनही। यह ल

4

जुदा

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना को रोता देख, राहुलअपनी जेब से रुमाल निकाल कर टीना कोदेता है।  राहुल: येलो और आंसूपोंछ लो।  टीना रुमाल लेकर आसूं पोंछ लेती है।  राहुल: देखो, तुम्हारा वापस लंदन जाना फिलहाल तो मुमकिन नहीं है,

5

मिलन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना को यूं उदास और गुमसुम बैठे देख एजेंट उससे पूछता है।  एजेंट: क्याहुआ मैडम । कोई परेशानी है, तोमुझे बताइए शायद मैं आपके किसी काम आ सकूं।  टीना: मैंआज लंदन से मुंबई आई हूं ,औरएयरपोर्ट पर मेरा साम

6

फिर मिले

14 जनवरी 2023
0
0
0

 उधर राहुल अपनी गाड़ी से जा रहा होता है। वह loud म्यूजिक सुनते हुए गाड़ी चला रहा होता है। उसकी आंखों के सामने टीना का मासूम चेहरा बार बार आ रहा होता है।   राहुल (खुद से बातें करते हुए) : यह लड़की तो

7

हमसफ़र

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना अपने होश हवास में नहीं रहती है वह राहुल को देख जोर जोर से चिल्लाने लगती है।  टीना: प्लीज मुझे छोड़ दो । मुझे जाने दो।  राहुल टीना को डिक्की से बाहर निकलता है। टीना राहुल को बिना देखे हुए बार-ब

8

जान पहचान

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना गूगल मैप को देखते हुएगाड़ी चला रही होती है। राहुल सो रहा होताहै। तभी गाड़ी चलते चलते बंद हो जाती है।राहुल की आंखें खुलजाती है।   राहुल: क्या हुआ।  टीना: पता नही। अचानक चलते चलते रुक गई।   राह

9

परिवार

14 जनवरी 2023
0
0
0

 राहुल और टीना ट्रैफिक जाम की तरफ बढ़ रहे होते हैं ।  राहुल: ( ट्रक ड्राइवर से) क्यों भाई, किस बात का जाम लगा हुआ है ।  ट्रक ड्राइवर: एक बस का एक्सीडेंट हो गया था ,इसलिए जाम लगा । पब्लिक ने घायलों क

10

खोज

14 जनवरी 2023
0
0
0

 विक्रम मुंबई एयरपोर्ट पर उतरता है। उतरने के बाद वह एयरपोर्ट के ऑफिसर से जाकर मिलता है।  विक्रम: excuse me ऑफिसर। मुझे आपसे एक मदद चाहिए । क्या मैं कल के सीसीटीवी फुटेज देख सकता हूं। दरअसल मेरी एक दो

11

अपनापन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 मिस्टर कपूर: नमस्ते.. तुम्हें तो पता हीहै कि टीना इंडियागई है ।  करण: जी अंकल, उसनेबताया तो था।   मिस्टर कपूर: उसे तो लखनऊ जानाथा। लेकिन तुमसे मिलने के लिए उसनेमुंबई का टिकट करायाथा । क्या वहतुमसे

12

दिल के क़रीब

14 जनवरी 2023
0
0
0

 तभी वहां राहुल की मां आजाती है।   मां: यह टीना है। राहुल की दोस्त आजही लंदन से आई है।कितनी प्यारी लग रही है। कुछ खाया पिया भी है याबस ऐसे ही । चलोखाना बन गया हैकुछ खा लो ।  राहुल की मां टीनाको लेकर

13

जलन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 सभी लोग साथ में खाना खा रहे होते है, तभी राहुल के भैया का फोन बजता है।  राज: (राहुल का भाई) हेलो...  छोटी (राहुल की बहन) : प्रणाम भैया...  राज: कैसी है छोटी,  छोटी: अच्छी हूं भैया  राज: हमलोग तु

14

गांव

14 जनवरी 2023
0
0
0

 सुबह हो जाती है। सूरज निकल चुका होता है। टीना छत पर अभी तक सोई हुई है। राहुल छत पर टीना को जगाने के लिए आता है, मगर उसे सोए हुए देखकर देखता ही रह जाता है। तभी वह देखता है की सूरज की किरणें टीना के चे

15

जवाब

14 जनवरी 2023
0
0
0

 राहुल और टीना लखनऊ के लिए निकल चुके है। राहुल गाड़ी चला रहा है।   टीना: थैंक्स  राहुल: किस बात को लिए ?  टीना: मुझे अपने परिवार से मिलाने के लिए । अपना गांव दिखाने के लिए । एक ऐसी जिंदगी से रूबरू

---

किताब पढ़िए