shabd-logo

यक़ीन

14 जनवरी 2023

5 बार देखा गया 5

 दरअसल वह सायरन की आवाज पुलिस की जीप की नहीं बल्कि एंबुलेंस की थी। तभी पास से गुजरते हुए एक आदमी को टीना ने रोका। 

टीना: excuse me, क्या मैं आपके मोबाइल से एक कॉल कर सकती हूं।  

आदमी: क्योंनही। यह लीजिए। 

(इतना कह कर उस आदमी ने अपना मोबाइल टीना को दे दिया ) 

टीना: करणका नंबर डायल करने लगी। 92....473 नही नही 921.. 374 ... उफ़ क्या नंबर था करण का। Last अंक
..19 था यह तो पता है लेकिन बीच में क्या है, यादनही आ रहा। 

टीना ने अंदाज से एक दो बार नंबरडायल किए। मगर वह सारे नंबर कभी किसी डॉक्टर के पास तो कभी किसी वकीलके पास लग जाते और वे रॉन्ग नंबर कह कर फोन काट देते है। टीना आखिर में उदास होकर वह मोबाइल उस आदमी को वापस कर देती है। 

टीना; थैंकयू 

आदमी: कोईबात नही जी।  

टीना: भैया,
इधर आस-पास में कोई खाने के लिए होटल मिलेगा। 

आदमी: हां,
यहां से सीधे जाकर दाएं मुड़ कर, एकअच्छा होटल है। आपको खाने की सारी चीजें वहां मिल जाएगी। 

इतना कहकर वह आदमी वहां से चला जाता है। टीना मन ही मन बुदबुदाते हुए 

टीना: जबसे यह मोबाइल आया,  एकभी नंबर याद नहीं है। कम से कम एक किसी का नंबर तो याद रहता। मेरा पासपोर्ट भी तो सामान के साथ चोरी हो गया। अब मैं वापस लंदन जाऊ भी तो कैसे ।मुझे भूख भी जोरो की लगी हुई है पहले खानाखाती हूं, फिरसोचूंगी। खाली पेट तो दिमाग भी नही चलता। 

टीना होटल के अंदर एक टेबल पर बैठ जाती है। तभी एक वेटर आकर उससे ऑर्डर लेता है । 

वेटर : yes ma'am, आप क्या लेना पसंद करेंगी। 

टीना menu कार्डदेखकर आर्डर देती है। टीना थकी हुई होती है इसलिए वो टेबल पर ही सो जाती है। टीना सपने में यह देखती है कि अचानक उसी होटल में करण उसके पास आ गया है। 

करण: टीना,
तुम यहाँ हो और मैने तुम्हेकहां कहां नही ढूंढा। 

टीना; ( करणसे लिपटे हुए) थैंक
God, तुम आ गए, तुमनहीं जानते मैं कितनी परेशान थी। तुम्हें पता नहीं मेरा सारा सामान चोरी हो गया ,मेरापासपोर्ट, मेरामोबाइल, सबकुछ। यहां तक कि तुम्हारा नंबर भी मुझे याद नहीं आ रहा था। मैं तुमसे कांटेक्ट करती भी तो कैसे ? 

करण:  अरेऐसे कैसे ! तुमकहीं भी होती, मैंतुम्हें ढूंढ ही लेता। 

टीना: जानतीहूं। आई लव यू 

करण: आईलव यू टू। चलो,  साथमें खाना खाते हैं। टीना बहुत खुश है। थोड़ी देर में वेटर खाना लेकर उसके टेबल पर आता है और उसे उठाता है। 

वेटर: हेलोमैडम, आपकाऑर्डर। 

टीना नींद से उठती है, तोउसे ख्याल आता है कि वह सपना देख रही थी। करण उसके पास नही है। टीना खाना खा लेती है। उसके बाद वेटर बिल लेकर आता है। 

वेटर:मैडम आपका बिल। 

टीना अपनी जेब से लंदन की करेंसी( पाउंड)
निकलती है।  

टीना: Oh,, shit मैंने तो करेंसी एक्सचेंज करवाई ही नहीं। क्या यह करेंसी आप लोग एक्सेप्ट करोगे। 

वेटर: मैडम,
इसके लिए आप एक बार काउंटर पर जाकर मैनेजर से बात कर ले। 

टीना: excuse me, मैं अभी लंदन से आई हूं और मेरे पास लंदन की करेंसी है। मैं एयरपोर्ट पर चेंज करना भूल गई, क्याआप इसे लेंगे। 

मैनेजर: सारीमैडम, हमारेपास एक्सचेंज करने की कोई सुविधा नहीं है। आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकती है । कार्ड से भी पेमेंट हम ले लेंगे। 

टीना: दरअसल,
मेरा सामान चोरी हो गया है, औरमेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं है। आप मुझे थोड़ा वक्त दीजिए,मैं आपको आपके पैसे एक्सचेंज करा कर देती हूं। 

मैनेजर: सॉरीमैडम पेमेंट तो आपको अभी करना पड़ेगा। अगर आप वापस नहीं आई तो? 

टीना: आपऐसे कैसे बोल सकते हो ।मैं क्या आपको कोई चोर नजर आ रही हूं? नातो आप करेंसी एक्सेप्ट कर रहे हो और ना ही मुझे बाहर जाने की इजाजत दे रहे हो । मैं तो पेमेंट करना चाहती हूं ,अबआप ही बताओ मैं क्या करूं। 

मैनेजर: मैडम,
आप एक काम करो, आपअपनी यह अंगूठी, जोआपने पहन रखी है, इसेयहां जमा कर दो । आप पेमेंट लेकर आओ। फिर हम आपको यह अंगूठी वापस कर देंगे। 

टीना: Ok fine 

इतना कहकर टीना अपने हाथों से अंगूठी निकालकर काउंटर पर रखती है, तभीएक हाथ atm card के साथ काउंटर की तरफ बढ़ता है। 

राहुल: प्लीज
clear her bill. 

मैनेजर: Sure Sir 

टीना अपनी गर्दन घुमा कर देखती है कि उसके सामने एक खूबसूरत सा नौजवान लड़का खड़ा है।  

राहुल: हाय।
My name is Rahul. नाम तो सुना होगा। (राहुलमुस्कुरा कर कहता है) 

टीना: Hi...I am Tina. 

मैनेजर: (राहुलसे): सर,
यह रहा आपका कार्ड थैंक यू। 

(दोनों एक साथ होटल से बाहर निकल आते हैं) 

टीना: thanks. मैं आपके पैसे अभी वापस कर दूंगी । लेकिन उसके लिए मुझे किसी एक्सचेंज सेन्टर जाना होगा, याफिर एयरपोर्ट। क्या आप मुझे ड्रॉप कर देंगे। 

राहुल: जरूर,
मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए। (राहुलमुस्कुराता है और अपनी कार की तरफ बढ़ता है।)  

राहुल: प्लीज
(कहते हुए कार का दरवाजा खोलता है) 

टीना कार में बैठ जाती है राहुल कार स्टार्ट करता है। 

राहुल: वैसेअगर आप मुझे फॉरेन करेंसी (पाउंड)
भी दे देगी तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं, मैंउसे चेंज करा लूंगा। 

टीना:( थोड़ीमायूस होकर) ओह!
ठीक है, तोफिर आप यह पैसे रख लीजिए।  

(इतना कहकर वह कार से उतरने के लिए दरवाजा खोलती है तभी राहुल उसे रोकता है) 

राहुल: लेकिनइससे मेरे पैसे तो मुझे मिल जायेंगे मगर आपकी प्रॉब्लम solve नहींहोगी। आगे फिर से आपको यही प्रॉब्लम होगी, औरहर जगह आपको राहुल मिल जाए यह जरूरी नहीं। इसलिए चलिए मैं आपको ड्रॉप कर देता हूं। लेकिन वैसे आपको जाना कहां है। क्या हमें एयरपोर्ट वापस जाना जरूरी है ? अगरनहीं तो हम किसी और सेंटर भी जा सकते हैं जो आपके मंजिल के रास्ते में आए। 

टीना; (थोड़ीसोच में डूबी हुई) दरअसलमुझे लखनऊ जाना है। मैं यहां आईआईएम लखनऊ मैं एमबीए की पढ़ाई करने आई हूं। लेकिनमुझे यहां मुंबई में किसी से मिलना था, इसीलिएमैं मुंबई आई थी। मगर एयरपोर्ट पर मेरा सामान और मोबाइल चोरी हो गया । अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं ?  

(इतना कहते हुए टीना फिर से रोने लगती है।) 

   

चंद्रमणि चंचल की अन्य किताबें

15
रचनाएँ
इंकार या इकरार
0.0
यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अनजाने से देश में अपने प्यार के लिए आयी है. लेकिन देश के सरजमीं पर कदम रखते ही उसके साथ कुछ ऐसा हुआ की उसकी ज़िन्दगी ही बदल गयी. उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था . ऐसा क्या हुआ जानने के लिए पढ़े इंकार या इकरार.
1

NRI

14 जनवरी 2023
0
1
0

 Mr and Mrs कपूर लंदनके जाने-माने अमीरों में शामिल है। वह लंदन में काफी दिनों पहले भारत से आकर बस गए थे।। उनकी एक बेटी है जिसका नाम है टीना, जिसेउन्होंने बड़े लाड प्यार से पाला। उनकी एक ख्वाहिश थी, की

2

वेलकम टू इंडिया

14 जनवरी 2023
0
1
0

 टीना की फ्लाइट मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरती है। टीना अपने लगेज के साथ एयरपोर्ट से बाहर आ रही होती है, तभीउसे वहा उसका सबसे पसंदीदा कलाकार सुपरस्टार दिखाई देता है, औरवो उसे देख खुशी से पागल होने

3

यक़ीन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 दरअसल वह सायरन की आवाज पुलिस की जीप की नहीं बल्कि एंबुलेंस की थी। तभी पास से गुजरते हुए एक आदमी को टीना ने रोका।  टीना: excuse me, क्या मैं आपके मोबाइल से एक कॉल कर सकती हूं।   आदमी: क्योंनही। यह ल

4

जुदा

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना को रोता देख, राहुलअपनी जेब से रुमाल निकाल कर टीना कोदेता है।  राहुल: येलो और आंसूपोंछ लो।  टीना रुमाल लेकर आसूं पोंछ लेती है।  राहुल: देखो, तुम्हारा वापस लंदन जाना फिलहाल तो मुमकिन नहीं है,

5

मिलन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना को यूं उदास और गुमसुम बैठे देख एजेंट उससे पूछता है।  एजेंट: क्याहुआ मैडम । कोई परेशानी है, तोमुझे बताइए शायद मैं आपके किसी काम आ सकूं।  टीना: मैंआज लंदन से मुंबई आई हूं ,औरएयरपोर्ट पर मेरा साम

6

फिर मिले

14 जनवरी 2023
0
0
0

 उधर राहुल अपनी गाड़ी से जा रहा होता है। वह loud म्यूजिक सुनते हुए गाड़ी चला रहा होता है। उसकी आंखों के सामने टीना का मासूम चेहरा बार बार आ रहा होता है।   राहुल (खुद से बातें करते हुए) : यह लड़की तो

7

हमसफ़र

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना अपने होश हवास में नहीं रहती है वह राहुल को देख जोर जोर से चिल्लाने लगती है।  टीना: प्लीज मुझे छोड़ दो । मुझे जाने दो।  राहुल टीना को डिक्की से बाहर निकलता है। टीना राहुल को बिना देखे हुए बार-ब

8

जान पहचान

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना गूगल मैप को देखते हुएगाड़ी चला रही होती है। राहुल सो रहा होताहै। तभी गाड़ी चलते चलते बंद हो जाती है।राहुल की आंखें खुलजाती है।   राहुल: क्या हुआ।  टीना: पता नही। अचानक चलते चलते रुक गई।   राह

9

परिवार

14 जनवरी 2023
0
0
0

 राहुल और टीना ट्रैफिक जाम की तरफ बढ़ रहे होते हैं ।  राहुल: ( ट्रक ड्राइवर से) क्यों भाई, किस बात का जाम लगा हुआ है ।  ट्रक ड्राइवर: एक बस का एक्सीडेंट हो गया था ,इसलिए जाम लगा । पब्लिक ने घायलों क

10

खोज

14 जनवरी 2023
0
0
0

 विक्रम मुंबई एयरपोर्ट पर उतरता है। उतरने के बाद वह एयरपोर्ट के ऑफिसर से जाकर मिलता है।  विक्रम: excuse me ऑफिसर। मुझे आपसे एक मदद चाहिए । क्या मैं कल के सीसीटीवी फुटेज देख सकता हूं। दरअसल मेरी एक दो

11

अपनापन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 मिस्टर कपूर: नमस्ते.. तुम्हें तो पता हीहै कि टीना इंडियागई है ।  करण: जी अंकल, उसनेबताया तो था।   मिस्टर कपूर: उसे तो लखनऊ जानाथा। लेकिन तुमसे मिलने के लिए उसनेमुंबई का टिकट करायाथा । क्या वहतुमसे

12

दिल के क़रीब

14 जनवरी 2023
0
0
0

 तभी वहां राहुल की मां आजाती है।   मां: यह टीना है। राहुल की दोस्त आजही लंदन से आई है।कितनी प्यारी लग रही है। कुछ खाया पिया भी है याबस ऐसे ही । चलोखाना बन गया हैकुछ खा लो ।  राहुल की मां टीनाको लेकर

13

जलन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 सभी लोग साथ में खाना खा रहे होते है, तभी राहुल के भैया का फोन बजता है।  राज: (राहुल का भाई) हेलो...  छोटी (राहुल की बहन) : प्रणाम भैया...  राज: कैसी है छोटी,  छोटी: अच्छी हूं भैया  राज: हमलोग तु

14

गांव

14 जनवरी 2023
0
0
0

 सुबह हो जाती है। सूरज निकल चुका होता है। टीना छत पर अभी तक सोई हुई है। राहुल छत पर टीना को जगाने के लिए आता है, मगर उसे सोए हुए देखकर देखता ही रह जाता है। तभी वह देखता है की सूरज की किरणें टीना के चे

15

जवाब

14 जनवरी 2023
0
0
0

 राहुल और टीना लखनऊ के लिए निकल चुके है। राहुल गाड़ी चला रहा है।   टीना: थैंक्स  राहुल: किस बात को लिए ?  टीना: मुझे अपने परिवार से मिलाने के लिए । अपना गांव दिखाने के लिए । एक ऐसी जिंदगी से रूबरू

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए