टीना गूगल मैप को देखते हुएगाड़ी चला रही होती है। राहुल सो रहा होताहै। तभी गाड़ी चलते चलते बंद हो जाती है।राहुल की आंखें खुलजाती है।
राहुल: क्या हुआ।
टीना: पता नही। अचानक चलते चलते रुक गई।
राहुल: रुको मै देखता हूं।
(इतना कह राहुल गाड़ी से उतर कर गाड़ी को चेक करता है।)
राहुल: गाड़ी गरम हो गई है। रेडिएटर में पानी नहीं है। मैं कही आस पास से पानी लेकर आता हूं।
टीना: मैं भी चलूं तुम्हारे साथ।
राहुल:तुम कहा मेरे साथ परेशान होगी। बस आराम से अन्दर बैठो और गाड़ी लॉक रखना ।
टीना :ठीक है, जल्दी आना।
राहुल गाड़ी में रखी एक बॉटल लेकर पानी लेने चला जाता है।
टीना गाड़ी लॉक कर के राहुल का इंतजार कर रही होती है। मगर थोड़ी देर में ही उसे गर्मी लगने लगती है। वह शीशा नीचे कर लेती है।राहुल के ज्यादा देर होने पर वो गाड़ी से नीचे उतर कर बेचैनी से इधर उधर गाड़ी के पास घूमने लगती है और बार बार उस ओर देखती जिस तरफ राहुल पानी लेने गया हुआ था।
तभी उस सड़क पर कुछ मनचले नौजवान लड़के अपनी बाइक से रेस लगा रहे होते है। वो टीना के पास से गुजर जाते है, टीना उन्हें गाली दे देती है।थोड़ी दूर जाकर वो मनचलों को टोली रुक जाती है और u टर्न लेकर टीना के पास गोल गोल चक्कर लगाने लगते है।
पहला बाइकर: तुमने कुछ गलत कहा, क्या कहा।
टीना : तुमने जो सुना वही कहा, अगर ठीक से न सुनाई दिया हो तो फिर से कहूं ।
पहला बाइकर: तुमने जो भी कहा , उस के लिए थैंक्स। क्योंकि अगर तुमने कहा नही होता, तो हम ऐसे ही निकल लिए होते। फिर हमें तुम्हारा दीदार कैसे होता।
दूसरा बाइकर: She is really hot.
इतना कहकर वो टीना को छूने की कोशिश करता है। तभी राहुल उसका हाथ पकड़ लेता है।
राहुल: जब वो इतनी हॉट है तो छू क्यों रहा है। जल जायेगा।
इतना कहकर राहुल उसका हाथ मोड कर उसे बाइक से गिरा देता है। सारे बाइकर्स अपनी बाइक से उतर कर राहुल को घेर लेते है।
राहुल: (टीना की तरफ को पानी के बोतल फेकते हुए,) टीना, तुम जाकर गाड़ी में बैठो।
टीना पानी का बॉटल ले जाकर गाड़ी में बैठ जाती है। राहुल उन सारे बाइकर्स के साथ मार पीट करता है।
राहुल: वैसे तो मैं गांधीवादी हुं, अहिंसा परमो धरम में यकीन करता हूं, मगर कभी कभी मुझे सुभाष चंद्र बोस को अपना आदर्श मानता हूं , क्योंकि उन्होंने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा। तुम बड़े बाप की बिगड़ी हुई औलादों, सुधर जाओ। चलो जाओ अपने अपने घर...नही तो पुलिस थाने ले जाऊंगा तो तुम लोगो का करियर शुरू होने से पहले खतम, समझे।
इतना सुनकर सभी बाइकर्स वहा से चले जाते हैं।
राहुल:(गुस्से में): तुमसे कहा था ना गाड़ी लॉक करके गाड़ी के अंदर ही रहना, तुम बाहर निकली ही क्यों।
टीना: तुम पानी लेने में इतनी लेट कर रहे थे, तो मुझे टेंशन हो रही थी।
राहुल: वो पानी के चक्कर में थोड़ी दूर निकल गया था।
( यह सब कहते हुए राहुल गाड़ी में पानी डालता है, और गाड़ी स्टार्ट कर के देखता है। गाड़ी स्टार्ट हो जाती है। वो बोनट को बंद करता है और ड्राइवर वाली सीट पर जाकर बैठ जाता है। टीना भी बगल वाली सीट पर जाकर बैठ जाती है।
राहुल: वैसे मैडम, यह इंडिया है ना की लंदन। यू तो हमारा देश लड़कियों की सुरक्षा और विकास के लिए बहुत कुछ कर रहा है, लेकिन जब तक हम लड़कियों के प्रति सोच नही बदलेंगे, कुछ भी नही बदलने वाला। यहां आज भी लड़कियां सुरक्षित नही है ,और खास कर तब, जब लड़की बहुत ही खूबसूरत हो।
टीना: excuse me, क्या तुम मेरी तारीफ कर रहे हो।
राहुल: खूबुसूरत हो तो खूबसूरत कहा तो तारीफ वाली कौन सी बात हो गई।
यह सुनकर टीना राहुल की ओर देखकर मन ही मन मुस्कुराती है । मगर राहुल टीना को नही सड़क को देख रहा होता है।
टीना: तुमने अपने बारे में अभी तक सिवाय अपने नाम के मुझे कुछ भी नही बताया, मतलब तुम रहते कहा हो, क्या करते हो, वगैरा वगैरा..
राहुल: मेरा गांव नारायणपुर जो की लखनऊ से कुछ दूरी में है। वहा मेरा पूरा परिवार रहता है। हम दो भाई और एक बहन है। बहन की शादी होनी है। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। भाभी और भतीजा भतीजी है। मां बाबूजी भी है। बाकी एक चाचा का परिवार यही मुंबई में और एक चाचा अमेरिका में रहते है। हम लोग खेती बाड़ी करते है। मैने एग्रीकल्चर में मास्टर्स किया है। और कुछ जानना है।
टीना: कुछ नही...
राहुल: और कुछ पूछना है तो पूछ लो बाद में मत कहना की मैने बताया नही...
टीना: ok.. तो तुम्हारी
girlfriend...
राहुल ( जोर से हंसने लगता है) : girlfriend.. मैडम यह इंडिया है। अभी भी लोग पहले शादी करते है फिर उसी से प्यार। हां....वैसे यह प्री शादी वाली लव की बीमारी शहरों को लग चुकी है और धीरे धीरे गांव में भी फेल रही है। लेकिन मुझे यह बीमारी लेने का कोई शौक नहीं है।
टीना: बीमारी... तुम्हे यह प्यार एक बीमारी लगती है। यह तो एक एहसास है जिसे रूह से महसूस करो..जिस दिन तुम्हे प्यार होगा उस दिन तुमसे पूछूंगी।
राहुल: मैने कब कहा की मुझे प्यार नही होगा। प्यार होगा और वो भी शादी के बाद अपनी पत्नी से। उस से पहले किसी से नहीं।
टीना: अगर हुआ ...तो.
राहुल: टेंशन मत लो।इसकी नौबत नही आयेगी। बाबूजी ने हमारी शादी तय कर दी है। बहन की शादी के बाद मेरी भी हो जायेगी।
टीना: अच्छा...कौन है... कहा है... कैसी है..
राहुल: वक्त आएगा तो तुम्हे खुद पता चल जायेगा। फिलहाल मुझे तुम अपने और करण के बारे में कुछ बताओ। जिस से मुझे तुम्हे उस तक मिलने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़े।
टीना: मैने तुम्हे बताया था कि हम ऑनलाइन फेसबुक के जरिए मिले थे और एक दूसरे से कॉल या वीडियो कॉल कर के बातें करते थे।
राहुल: क्या बातें करते थे। ( मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में)
टीना: क्या बातें मतलब ... वैसी ही बातें जो एक लव बर्डस करते है। वो पर्सनल होती है वो मैं तुम्हे क्यों बताऊं।
राहुल: मुझे तुम्हारे लव चैट से कोई मतलब नहीं है और ना ही कोई दिलचस्पी...मुझे कुछ ऐसी बात बताओ जिस से की उससे मिलने में मदद मिल सके।
टीना: (थोड़ी देर सोचने के बाद) ऐसा तो कुछ याद नहीं आ रहा।
तभी टीना के नजर हाईवे ट्रैफिक जाम पर पड़ती है।
टीना: ओह नो....