shabd-logo

जुदा

14 जनवरी 2023

3 बार देखा गया 3

 टीना को रोता देख, राहुलअपनी जेब से रुमाल निकाल कर टीना कोदेता है। 

राहुल: येलो और आंसूपोंछ लो। 

टीना रुमाल लेकर आसूं पोंछ लेती है। 

राहुल: देखो,
तुम्हारा वापस लंदन जाना फिलहाल तो मुमकिन नहीं है, क्योंकि तुम्हारा पासपोर्ट गुम हो गया है। तुमऐसा करो ,तुमपहले एंबेसी जाकर पासपोर्ट reissue के लिए अप्लाई कर दो। जैसे ही तुम्हारा पासपोर्ट बन जाए तुम वापस लंदन चली जाना और फिर वापस आकर कॉलेज कर लेना। इस बीच तुम जिस से मिलने आई हो उनसे मिल लो। 

टीना: तुमबिलकुल ठीक कह रहे हो। मुझे ऐसा ही कुछ करना पड़ेगा। मेरे पास और कोई रास्ता नही है। लेकिन मेरी प्रॉब्लम यह है की मैं जिस से मिलने मुंबई आई हूं, मेरेपास उसका address नहीं है। 

राहुल; address नही है। मतलब. तुमजिस से मिलने मुंबई आई हो , तुम्हेंउनका एड्रेस नहीं पता। दूसरी तरफ तुम्हारा मोबाइल भी चोरी हो गया। तुम्हें कांटेक्ट नंबर भी याद नहीं। वैसे मुझे पूछना तो नहीं चाहिए, मगरक्या मैं पूछ सकता हूं कि तुम किस से मिलने मुंबई आई हो। 

टीना: अपने
boyfriend से, जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं। 

राहुल: Ok. तुमदोनो लंदन मिले थे।  

टीना: नही,
हम कभी नही मिले। हम ऑनलाइन मिले है। 

राहुल ( आश्चर्यसे टीना के तरफ देखते हुए): ऑनलाइन  

Wait a
minute... तुम्हारा मतलब तुम दोनों ऑनलाइन इंटरनेट पर मिले और तुम्हें उससे प्यार हो गया और वह भी तुमसे प्यार करने लगा। 

इतना कहकर राहुल जोर-जोर से हंसने लगता है टीना राहुल की हंसी को देखकर बहुत ही अचरज से उसे देखती है। 

टीना: इसमेंइतना हंसने की क्या बात है। क्यों!  क्याकिसी को बिना मिले उस से प्यार नहीं हो सकता ? वैसेभी हम दोनों एक दूसरे से काफी दिनों से वीडियो कॉल पर मिल रहे हैं, बातेंकर रहे हैं, एकदूसरे को समझ रहे हैं ,जानरहे हैं , वहसब कर रहे हैं जो दो लोग आमने सामने होकर करते हैं।  

राहुल (अपनीहसी को रोकते हुए) : तुम्हारीबात से मैं सहमत हूं। आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में ऐसा भी हो सकता है, क्योंनहीं हो सकता है। अब आगे क्या सोचा है क्या करना है। 

टीना: करनाक्या है, अबजब इंडिया आ ही गई हूं, तोकरण से मिलकर ही वापस जाऊंगी।  

राहुल : मगरकैसे। अभी अभी तो तुमने कहा कि ना तो तुम्हारे पास उसका एड्रेस है और ना ही तुम्हें उसका नंबर याद है तो फिर आखिर तुम मुझसे मिलोगी तो कैसे। 

टीना: वहतो मुझ पर छोड़ दो ।बस तुम मुझे किसी एक्सचेंज सेंटर पर छोड़ दो मैं तुम्हें तुम्हारा पैसा वापस करू। 

राहुल: Ok  

(इतना कहकर राहुल अपनी गाड़ी स्टार्ट कर नजदीक के एक सेंटर की तरफ मोड़ देता है। थोड़ी दूर चलने के बाद राहुल अपनी गाड़ी रोकता है। 

राहुल: मैडमयह रहा आपका एक्सचेंज सेंटर। 

टीना: मैंअभी आती हूं। Wait। 

(इतना कहकर टीना अंदर चली जाती है ।राहुल गाड़ी में बैठे उसका इंतजार कर रहा होता है, थोड़ीदेर बाद टीना सेंटर से बाहर आती है।) 

टीना: येरहे तुम्हारे पैसे । थैंक्स ! तुमनेजो कुछ भी मेरे लिए किया, मैंइसे कभी नहीं भूलूंगी।  

राहुल: it's ok. हम भारतीयों को एक बात सिखाई जाती है कि अतिथि देवो भव: मतलबमेहमान भगवान का रूप होते है। और तुम हम हिंदुस्तानियों के लिए गेस्ट हो। मैं यह नहीं चाहता, कितुम जब वापस लंदन जाओ तो हम इंडियंस की बुराई करो । ऐसा कहोकि वहां के लोग बड़े ही संगदिल है कोई किसी की मदद नहीं करता। मुझे यकीन है अब जब तुम वापस लंदन जाओगी तो हम हिंदुस्तानियों की तारीफ करोगी।  

टीना: जरूर।  

इतना कहकर राहुल अपनी गाड़ी स्टार्ट करता है और देखते ही देखते टीना की आंखों से ओझल हो जाता है। टीना एक बार फिर से खुद को अकेला महसूस करने लगती है। दूसरी तरफ उधर लंदन में विक्रम मिसेजकपूर को फोन करता है। 

विक्रम: आंटी,टीना की कोई खबर। 

मिसेज कपूर: नहीबेटा, मुझेतो बड़ी टेंशन हो रही है। वैसे टीना के पापा ने मुंबई के कमिश्नर से बात की है, लेकिनअभी तक उसका कुछ पता नहीं लगा। 

विक्रम: आंटी,
आप परेशान ना हो। मैं आज शाम की फ्लाइट से पापा के बिजनेस के सिलसिले में मुबई जा रहा हूं। मैं वहां पहुंच कर टीना को ढूंढने की कोशिश करता हूं। इस बीच अगर टीना का कोई मैसेज आए तो मुझे जरूर खबर कीजिएगा।  

मिसेज़ कपूर: जरूरबेटा।  

बिक्रम: ok bye, आंटी 

इतना कहकर विक्रम फोन रख देता है। तभी मिस्टर कपूर घर में आते हैं। 

मिस्टर कपूर: किसकाफोन था। 

मिसेस कपूर: विक्रमबिजनेस के सिलसिले में मुंबई जा रहा है। वह वहां टीना के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगा । 

मिस्टर कपूर: चलोयह भी अच्छा है। शायद विक्रम टीना के बारे में कुछ पता लगाने में कामयाब हो जाए। 

मिसेज कपूर: क्योंना हम भी मुंबई चले। 

मिस्टर कपूर : हमचल सकते हैं। क्यों नहीं चल सकते, मगरहम टीना को ढूंढेंगे कहां । यू ही पागलों की तरह सड़कों पर उसे ढूंढते फिरेंगे । मैंने कमिश्नर को टीना की फोटो भेज दी है, और बात भी की है । उसे जैसेही टीना के बारे में कुछ पता चलेगा, वहमुझे खबरकरेगा। तब हम चलेंगे। फिलहाल हमारे पास इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नही है।  

मिसेज कपूर : पतानहीं, मेरीबेटी किस हाल में होगी  

कहां होगी ,क्याकर रही होगी। 

उधर टीना को एक ट्रैवल एजेंट का ऑफिस दिखाई देता है। वह उस ऑफिस के अंदर जाती है। 

टीना: excuse me, कोई है। 

एजेंट: जीफरमाइए। मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं। 

टीना: मुझेएक लखनऊ की फ्लाइट टिकटचाहिए। 

एजेंट: मिलजाएगा मैडम, थोड़ासमय दे, चेककर लेता हूं।  

कंप्यूटर पर थोड़ी देर चेक करने के बाद एजेंट टीना से  

एजेंट: मैडमएक फ्लाइट शाम की है जिसकी कीमत है Rs.10000 और दूसरी फ्लाइट कल सुबह की है जिसकी कीमत है Rs.6000  तो कौन सा बुक करू। 

टीना: आपआज शाम की फ्लाइट बुक कर दें। 

एजेंट: ठीकहै मैडम लेकिन हम टिकट बुक करने से पहले पूरे पैसे एडवांस में लेते हैं। आपका पूरा पेमेंट Rs 10,500 हुआ। वो ₹500 हमारेकमीशन का होता है।  

टीना : Ok.  

इतना कहते हुए टीना अपनी जेब से एक क्रेडिट कार्ड निकाल कर उसे देती है। एजेंट उस क्रेडिट कार्ड से स्वाइप करने की कोशिश करता है मगर ट्रांजैक्शन फेल होता है वह दोबारा कोशिश करता है ट्रांजैक्शन दुबारा फेल होता है। 

एजेंट: मैडम,
आपका कार्ड काम नहीं कर रहा। बैलेंस तो है ना, 

टीना: what, कामनहीं कर रहा।  

एजेंट: मैडम!
लगता है कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम है । इसलिए काम नहीं कर रहा है ।ऐसा कीजिए आप एक बार इस बैंक को कांटेक्ट कर लीजिए । वैसे भी मुझे लगता है यह कार्ड यहां के बैंक का नहीं है, विदेशीलगता है। 

टीना: लंदनके बैंक का है, परइंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड है। मुझे लगता है इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन एक्टिवेट कराना होगा। 

टीना मन ही मन में: जोकार्ड यहां काम करता, वहतो सारे सामान के साथ गायब हो गया । यह गलती से मेरी जेब में रह गया तो यह काम नहीं कर रहा ।  

टीना: क्याआप इंटरनेट से इस बैंक का कस्टमर केयर नंबर बता सकते हैं मुझे। 

एजेंट: जीजरूर। 

थोड़ी देर इंटरनेट पर ढूंढने केबाद एजेंट को उस बैंक का कस्टमर केयर नंबर मिल जाता है। 

एजेंट:  मिलगया मैडम यह रहा नोट कीजिए। 

टीना को तभी ध्यान आता है की उसके पास तो मोबाइल नही है। 

टीना: भैयादरअसल मेरा मोबाइल चोरी हो गया है। क्या आपके मोबाइल से मैं कॉल कर सकती हूं, इसमेंइंटरनेशनल कॉल हो जायेगी।  

एजेंट: जरूरहो जाएगी मैडम मगर इसके चार्जेस अलग से लगेंगे। 

टीना: उसकापेमेंट में कर दूंगी। 

एजेंट: बसतो यह लीजिए जितनी मर्जी कॉल कीजिए 

टीना उस एजेंट का फोन लेकर बैंक के कस्टमर केयर को फोन करती है। कस्टमर केयर सारे डिटेल्स चेक करने के बाद वह टीना से एक ओटीपी मांगता है जो उसके मोबाइल पर आई है। मगरटीना वह ओटीपी नहीं बता पाती।क्योंकि उसके पास तो मोबाइल है ही नही, जिसकेकारण उसका कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए एक्टिवेट नहीं हो पाता है। कस्टमर केयर का फोन कट जाता है। 

टीना: कितनेपैसे हुए। 

एजेंट: Rs 200/-  

टीना पैसे अपनी जेब से निकलते हुए  

टीना: येरहे आपके पैसे।  

एजेंट: थैंकयू जी थैंक यू। वह आपके फ्लाइट टिकट का क्या करना है।  

टीना: कैंसल  

एजेंट: कैंसल,
मगर अभी तो टिकट बुक भी नहीं की। 

टीना (उदासहोकर) : मेरामतलब है फ्लाइट की टिकट नहीं करनी है क्योंकि मेरा कार्ड एक्टिवेट नहीं हो सकता और मेरे पास इतने पैसे नहीं है। एक ग्लास पानी मिलेगा। 

एजेंट: हांक्यों नही . येलीजिए। 

टीना पानी पीती है और सोचने लगती है अब आगे क्या ? 

  

  

  

   

चंद्रमणि चंचल की अन्य किताबें

15
रचनाएँ
इंकार या इकरार
0.0
यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अनजाने से देश में अपने प्यार के लिए आयी है. लेकिन देश के सरजमीं पर कदम रखते ही उसके साथ कुछ ऐसा हुआ की उसकी ज़िन्दगी ही बदल गयी. उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था . ऐसा क्या हुआ जानने के लिए पढ़े इंकार या इकरार.
1

NRI

14 जनवरी 2023
0
1
0

 Mr and Mrs कपूर लंदनके जाने-माने अमीरों में शामिल है। वह लंदन में काफी दिनों पहले भारत से आकर बस गए थे।। उनकी एक बेटी है जिसका नाम है टीना, जिसेउन्होंने बड़े लाड प्यार से पाला। उनकी एक ख्वाहिश थी, की

2

वेलकम टू इंडिया

14 जनवरी 2023
0
1
0

 टीना की फ्लाइट मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरती है। टीना अपने लगेज के साथ एयरपोर्ट से बाहर आ रही होती है, तभीउसे वहा उसका सबसे पसंदीदा कलाकार सुपरस्टार दिखाई देता है, औरवो उसे देख खुशी से पागल होने

3

यक़ीन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 दरअसल वह सायरन की आवाज पुलिस की जीप की नहीं बल्कि एंबुलेंस की थी। तभी पास से गुजरते हुए एक आदमी को टीना ने रोका।  टीना: excuse me, क्या मैं आपके मोबाइल से एक कॉल कर सकती हूं।   आदमी: क्योंनही। यह ल

4

जुदा

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना को रोता देख, राहुलअपनी जेब से रुमाल निकाल कर टीना कोदेता है।  राहुल: येलो और आंसूपोंछ लो।  टीना रुमाल लेकर आसूं पोंछ लेती है।  राहुल: देखो, तुम्हारा वापस लंदन जाना फिलहाल तो मुमकिन नहीं है,

5

मिलन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना को यूं उदास और गुमसुम बैठे देख एजेंट उससे पूछता है।  एजेंट: क्याहुआ मैडम । कोई परेशानी है, तोमुझे बताइए शायद मैं आपके किसी काम आ सकूं।  टीना: मैंआज लंदन से मुंबई आई हूं ,औरएयरपोर्ट पर मेरा साम

6

फिर मिले

14 जनवरी 2023
0
0
0

 उधर राहुल अपनी गाड़ी से जा रहा होता है। वह loud म्यूजिक सुनते हुए गाड़ी चला रहा होता है। उसकी आंखों के सामने टीना का मासूम चेहरा बार बार आ रहा होता है।   राहुल (खुद से बातें करते हुए) : यह लड़की तो

7

हमसफ़र

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना अपने होश हवास में नहीं रहती है वह राहुल को देख जोर जोर से चिल्लाने लगती है।  टीना: प्लीज मुझे छोड़ दो । मुझे जाने दो।  राहुल टीना को डिक्की से बाहर निकलता है। टीना राहुल को बिना देखे हुए बार-ब

8

जान पहचान

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना गूगल मैप को देखते हुएगाड़ी चला रही होती है। राहुल सो रहा होताहै। तभी गाड़ी चलते चलते बंद हो जाती है।राहुल की आंखें खुलजाती है।   राहुल: क्या हुआ।  टीना: पता नही। अचानक चलते चलते रुक गई।   राह

9

परिवार

14 जनवरी 2023
0
0
0

 राहुल और टीना ट्रैफिक जाम की तरफ बढ़ रहे होते हैं ।  राहुल: ( ट्रक ड्राइवर से) क्यों भाई, किस बात का जाम लगा हुआ है ।  ट्रक ड्राइवर: एक बस का एक्सीडेंट हो गया था ,इसलिए जाम लगा । पब्लिक ने घायलों क

10

खोज

14 जनवरी 2023
0
0
0

 विक्रम मुंबई एयरपोर्ट पर उतरता है। उतरने के बाद वह एयरपोर्ट के ऑफिसर से जाकर मिलता है।  विक्रम: excuse me ऑफिसर। मुझे आपसे एक मदद चाहिए । क्या मैं कल के सीसीटीवी फुटेज देख सकता हूं। दरअसल मेरी एक दो

11

अपनापन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 मिस्टर कपूर: नमस्ते.. तुम्हें तो पता हीहै कि टीना इंडियागई है ।  करण: जी अंकल, उसनेबताया तो था।   मिस्टर कपूर: उसे तो लखनऊ जानाथा। लेकिन तुमसे मिलने के लिए उसनेमुंबई का टिकट करायाथा । क्या वहतुमसे

12

दिल के क़रीब

14 जनवरी 2023
0
0
0

 तभी वहां राहुल की मां आजाती है।   मां: यह टीना है। राहुल की दोस्त आजही लंदन से आई है।कितनी प्यारी लग रही है। कुछ खाया पिया भी है याबस ऐसे ही । चलोखाना बन गया हैकुछ खा लो ।  राहुल की मां टीनाको लेकर

13

जलन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 सभी लोग साथ में खाना खा रहे होते है, तभी राहुल के भैया का फोन बजता है।  राज: (राहुल का भाई) हेलो...  छोटी (राहुल की बहन) : प्रणाम भैया...  राज: कैसी है छोटी,  छोटी: अच्छी हूं भैया  राज: हमलोग तु

14

गांव

14 जनवरी 2023
0
0
0

 सुबह हो जाती है। सूरज निकल चुका होता है। टीना छत पर अभी तक सोई हुई है। राहुल छत पर टीना को जगाने के लिए आता है, मगर उसे सोए हुए देखकर देखता ही रह जाता है। तभी वह देखता है की सूरज की किरणें टीना के चे

15

जवाब

14 जनवरी 2023
0
0
0

 राहुल और टीना लखनऊ के लिए निकल चुके है। राहुल गाड़ी चला रहा है।   टीना: थैंक्स  राहुल: किस बात को लिए ?  टीना: मुझे अपने परिवार से मिलाने के लिए । अपना गांव दिखाने के लिए । एक ऐसी जिंदगी से रूबरू

---

किताब पढ़िए